इंदौर एमवाय हॉस्पिटल: 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत

Patients, Died, MY Hospital, Indore

माैतों को लेकर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पर उठ रहे हैं सवाल

इंदौर: एमवाय हॉस्पिटल में 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 11 मौतें 12 घंटों के भीतर (बुधवार रात आठ से गुरुवार सुबह आठ बजे तक) हुईं। चौंकाने वाली बात यह है कि सात मरीजाें ने गुरुवार सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच सिर्फ आधे घंटे में दम तोड़ दिया। इनमें से छह वेंटीलेटर पर थे। पांच मरीज पांचवीं मंजिल पर मेडिसिन आईसीयू में भर्ती थे।

ऑक्सीजन सप्लाय 15 मिनट के लिए हुई बंद

जबकि एक मरीज सर्जिकल आईसीयू और एक प्री-मैच्योर बच्चा सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती था। माैतों को लेकर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सूत्रों की मानें तो रात तीन से चार बजे के बीच ऑक्सीजन सप्लाय 15 मिनट के लिए बंद हुई थी। इसी दरमियान इन सात मरीजों की मौत हुई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।