शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने कोविड रोकथाम किटे की वितरित

Sewadar's of Shah Satnam Ji Green S Welfare Force Wing distributed Covid Prevention Kit

आगे भी लगातार अभियान रहेगा जारी

डबवाली। राजमीत इन्सां। कोविड-19 महामारी के चलते जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे वहीं डेरा अनूयाई अपनी जान की परवाह किए बगैर जरूरतमंद लोगों का सहारा बने हुए हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलती हुई साध-संगत यहां मानवता भलाई के 135 कार्य कर रही है।

Sewadar's of Shah Satnam Singh Ji Green S Welfare Force Wing distributed 150 Covid Prevention Kit so far

वहीं पूज्य गुरु जी की पांचवीं चिट्ठी की खुशी में व गुरु जी द्वारा किए गए पावन पवित्र वचनों पर अमल करते हुई डबवाली ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई व बहनों द्वारा लगातार कोविड रोकथाम किट वितरित की जा रही है। वहीं पूज्य गुरु के वचनों पर अमल करती हुई साथ संगत कोरोना वॉरियर्स को नींबू पानी पिलाने की सेवा कर रही है।

Sewadar's of Shah Satnam Singh Ji Green S Welfare Force Wing distributed 150 Covid Prevention Kit so far

45 मेंबर बहन रूपा इन्सां ने बताया कि डबवाली ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा डेढ़ सौ के लगभग कोविड-19 रोकथाम किट जरूरतमंद लोगों को वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए साध संगत जरुरतमंद लोगों को किट वितरित कर उन्हें फेस मास्क लगाने, बार बार हाथों को साबून से धोने, हाथों को सेनिटाइजर करने व घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रही है।

15 मेंबर बॉबी इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करती हुई साध संगत हर मुश्किल दौर में मानवता की सेवा करने से पीछे नहीं हटती। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से डबवाली ब्लॉक की साध संगत द्वारा कोरोना वॉरियर्स को नींबू पानी पिलाने का कार्य भी लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान साध संगत की ओर से शहर के सिल्वर जुबली चौक के पास पंजाब नाका, पीएनबी फाटक, कालोनी रोड, चौटाला रोड व शहर के अन्य मेंन जगहो पर कोरोना वॉरियर्स को नींबू पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।