मीडिया फेस्ट में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का दबदबा

हाविद्यालय के जनसंचार विभाग की डॉक्यूमेंट्री को मिला प्रथम स्थान

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal University) में आयोजित मीडिया फेस्ट की डॉक्यूमेंट्री प्रतिस्पर्धा में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के जनसंचार विभाग के छात्रों ने अपना वर्चस्व मनवाया है और डॉक्यूमेंट्री को पहला स्थान मिला है। कॉलेज के प्राचार्य डा. दिलावर सिंह इन्सां ने छात्रों को बधाई दी तथा उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:– आशीर्वाद योजना के 941 लाभार्थियों के खातों में 4.79 करोड़ राशि का भुगतान

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल बेनीवाल ने बताया की विश्वविद्यालय में आयोजित मीडिया फेस्ट (Media Fest) में विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें डॉक्यूमेंट्री में बीए मास कम्यूनिकेशन के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र दिव्यांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इस दौरान हुई फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उग्रसेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में बसदत्त, लवप्रीत, दिव्यांश, रितिक व हरमन ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया है।

पीपीटी प्रतियोगिता में बीए मास कम्यूनिकेशन के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र रितिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्य ने सभी विजेता छात्रों व स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। ये छात्रों व स्टाफ की मेहनत का नतीजा है। जनसंचार विभाग के डॉ. रमेश कुमार नोखवाल ने बताया की गत माह आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में हुए नेशनल मीडिया फेस्टीवल में भी जनसंचार विभाग के छात्रों ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ से सुमित सिंगला, पवन कुमार, सतविन्द्र, अनिल महतानी, अनिल रोहिला, गौरव वसूजा, राजेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।