एक बार फिर छाए शाह सतनाम जी गर्ल्स व बॉयज शिक्षण संस्थानों स्टूडेंट

गर्ल्स स्कूल की छात्रा अर्शनूर ने 12वीं विज्ञान संकाय में 98.4 प्रतिशत अंक लेकर जिला में टॉप किया

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली (सीबीएसई) ने शुक्रवार को दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर शाह सतनाम जी गर्ल्स व बॉयज शिक्षण संस्थानों छात्र-छात्राओं ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। दोनों संस्थानों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। बारहवीं कक्षा में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्रा अर्शनूर ने विज्ञान संकाय में 98.4 प्रतिशत अंक लेकर जिला में टॉप किया है। जबकि कामर्स संकाय में इसी विद्यालय की संदीप कौर ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिला में द्वितीय टॉपर बनी है। इसके अलावा इसी संकाय की जसप्रीत कौर ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान हासिल किया है।

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि उनके स्कूल से 185 छात्राओं ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। 137 छात्राओं ने मेरिट के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा 62 ने 90 प्रतिशत से अधिक व 75 ने 80 से 89 प्रतिशत अंक तथा 18 ने 75 से 79 प्रतिशत अंक हासिल करके परीक्षा पास की है। वहीं 30 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा में सफलता हासिल की है।

कसम व अंश 98.4 प्रतिशत अंक लेकर बनी जिला टॉपर

उधर दसवीं कक्षा में भी शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। विद्यालय की छात्रा कसम व अंश ने संयुक्त रूप से 98.4 प्रतिशत अंक लेकर जिला में अव्वल रही है। इसके अलावा तृप्ति ने 98 व राधिका ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा पास की है। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल से 145 छात्राओं ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। जिनमें से 87 छात्राओं ने मेरिट के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इसके अलावा 44 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक व 43 ने 80 से 89 प्रतिशत तथा 20 ने 75 से 79 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा पास की है। 34 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी व 4 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी के साथ परीक्षा पास की है। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने दोनों कक्षाओं के उत्तीर्ण हुई छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।