शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Annual Examination Result sachkahoon

11वीं कक्षा के साइंस संकाय में श्रुति रही अव्वल

  • परीक्षा परिणाम जानकर झूमी छात्राएं, प्रधानाचार्या व स्टाफ सदस्यों ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर दी बधाई

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शनिवार को शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल का सत्र 2021-22 वार्षिक परीक्षा परिणाम (Annual Examination Result) जारी किया गया। जिसको लेकर विद्यालय में दिनभर चहल पहल रही। हर साल की तरह इस बार भी स्कूल का नॉन बोर्ड कक्षाओं का वार्षिक परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम जानने के लिए सुबह से ही छात्राएं स्कूल में पहुंचना शुरू हो गई और परीक्षा परिणाम जानकर छात्राओं के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। अगली कक्षा में होने पर सभी बच्चे खुश नजर आये।

अपनी-अपनी कक्षाओं में उत्तीर्ण हुई छात्राओं ने कक्षा अध्यापिकाओं व प्रधानाचार्या को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां ने उत्तीर्ण हुई सभी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा प्री नर्सरी से 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां व उप प्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

11वीं के अलग-अलग संकाय का ये रहा परिणाम

साइंस संकाय की 11वीं कक्षा में श्रुति (97), प्रतिभा (96) व गरिमा (94.6) ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा के आर्ट्स संकाय में अर्पण, खुशी इन्सां व सिया इन्सां ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया। कॉमर्स में पूजा ने पहला, सृष्टि ने दूसरा व जैसमीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा के आर्ट्स संकाय के एक अन्य ग्रुप में अश्मिता, सिमरन व गुरुप्रीत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

9वीं, 8वीं, 7वीं व छठी कक्षा में ये रहे टॉपर

9वीं कक्षा में स्तुति ने पहला, प्रियांशी ने दूसरा और चारवी व हरमीत कौर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। आठवीं कक्षा में गुंजन ने पहला, अनमोल व करिश्मा ने दूसरा और पलक ने तीसरा स्थान हासिल किया। सातवीं कक्षा में जसप्रीत बजाज व जैस्मिन धालीवाल ने पहला स्थान तो स्नेहा व तनीषा ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करके कक्षा पास की। छठी कक्षा में पलक सोनी, वंशिका व यासमीन ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

पहली से पांचवी में इन्होंने मारी बाजी

पहली कक्षा में जीवा ने पहला, अनन्या व सरगम ने दूसरा तथा नव्या व लावण्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा में गुरांशमीत, सरगम व रुही पहले, गुरीयश दूसरे व दिवांशी ने तीसरे स्थान पर रही। तीसरी कक्षा में रहमत, गुररहमत संधू व राघवी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। चौथी कक्षा में बलेसी, पीहू व गुरनूर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। पांचवी कक्षा में विधि, गिनिका व गुरप्रीत कौर ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल (Annual Examination Result) किया।

नर्सरी में सजदा वर्मा व अनाया रही अव्वल

प्री नर्सरी में इवलिन प्रथम, अनवीर कौर द्वितीय और सुजेनिका व नव्या चौधरी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। नर्सरी में सजदा वर्मा व अनाया ने संयुक्त रूप से पहला, गुरुनूर व रीत चौधरी ने दूसरा और प्रभकनवर कौर व शायना ने तीसरा स्थान हासिल किया। यूकेजी में सचनूर इन्सां व याशमी ने पहला, नायरा मेहता ने दूसरा और नूरेन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

शिक्षा में खिलाड़ियों ने भी मनवाया लोहा

वहीं अगर संस्थान के खिलाड़ियों की बात करें तो छठी कक्षा में अश्मित, कीमत व कर्मदीप कौर ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। सातवीं कक्षा में जिया रानी ने प्रथम पोजीशन, सिमरन ने द्वितीय पोजीशन और रविंदर कुमार व जन्नत सिहाग ने संयुक्त रूप से तृतीय पोजीशन हासिल की। वहीं आठवीं कक्षा में हरमनजोत कौर, निधि शर्मा व नूपुर इन्सां ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां ने कहा कि हमारे सभी बच्चों का रिजल्ट (Annual Examination Result) बहुत अच्छा रहा है। अभिभावक और बच्चे सभी खुश हैं। अब 1 अप्रैल से सभी कक्षाओं के लिए सत्र 2022-23 की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की कक्षाएं है, इसलिए हमने नौवीं और 11वीं की परीक्षा होने के बाद ही इन बच्चों की दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं 2022- 23 के लिए शुरू कर दी हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हर साल की तरह हमारा दसवीं और बारहवीं का परिणाम भी बेहतरीन ही रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।