चिरंजीवी योजना ने दिलाई पीठ के दर्द से मुक्ति

दस साल से पीठ का दर्द झेल रही शारदा देवी का हुआ निशुल्क इलाज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ़ तहसील के गांव 28 एनडीआर की रहने वाले शारदा देवी गत 10 सालों से पीठ का झेल रही थी। गत दिवस मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के प्राइवेट अस्पताल में उनका निशुल्क आॅपरेशन किया गया। आॅपरेशन के बाद अब शारदा देवी को पीठ दर्द से मुक्ति मिल चुकी है। वे अपने घरेलू कार्य को बिना किसी परेशानी के कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:– रोडवेज की साधारण बसों के किराए में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट आगामी एक अप्रैल से मिलेगी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश चाहर ने बताया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अब आमजन के लिए राहत बन चुकी है। इसी के तहत मिले निशुल्क उपचार से गांव 28 एनडीआर की रहने वाली शारदा देवी को भी दर्द से राहत मिली है। डॉ. चाहर ने बताया कि शारदा देवी के पति किसान हैं। खेतीबाड़ी कर पूरा परिवार अपना जीवन-यापन करता है। शारदा देवी गत 8-10 साल पहले सीढ़ियों से गिर गई थी, जिसके बाद उनकी रीढ़ की हड्डी में निरंतर दर्द रहता था। रह-रहकर उठने वाले दर्द से उनके घरेलू कार्यों में भी दिक्तत आ रही थी। ऐसे में उन्होंने इसके लिए हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के कई अस्पतालों में दिखाया और दवाएं भी लीं।

दर्द से राहत नहीं मिलने पर उन्होंने जयपुर जाकर दिखाया। वहां डॉक्टर ने बताया कि शारदा देवी का आॅपरेशन करना पड़ेगा, जिसके बाद उनका दर्द बिल्कुल ठीक हो जाएगा। आॅपरेशन का खर्च अत्यधिक होने के कारण उन्होंने इलाज नहीं करवाया और वापस गांव आ गए। इस बार अत्यधिक दर्द होने पर उन्होंने टाउन के एक निजी अस्पताल में दिखाया।प्रारम्भिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बताया कि उनका आॅपरेशन करना पड़ेगा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क हो जाएगा। परिवार की हामी भरने के बाद डॉक्टर ने शारदा देवी का आॅपरेशन किया, जो सफल रहा।

डॉक्टर ने बताया कि शारदा देवी के इलाज में 40 हजार रुपए का पैकेज बुक किया गया, जो राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। आॅपरेशन करवाने के बाद अब शारदा देवी को दर्द से मुक्ति मिल चुकी है और वे नियमित रूप से अपना घरेलू कार्य रही हैं। परिवार ने बताया कि चिरंजीवी योजना उनके परिवार के लिए राहत बनकर आई है, जहां उन्हें आॅपेरशन पर एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।