श्योरान ने कपिल देव इन्विटेशनल के पहले दिन बनाई बढ़त

Golfer Dhruv Sheoran

गुरुग्राम। गुरुग्राम के पेशेवर गोल्फर ध्रुव श्योरान ने कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन इन्विटेशनल के पहले दिन मंगलवार को चार-अंडर 68 के स्कोर के साथ महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खराब रोशनी के कारण दिन का खेल खत्म होने से पहले 124 गोल्फरों में से 105 ने अपने राउंड पूरे किये। पहले राउंड का खेल बुधवार को सुबह सात बजे आगे बढ़ाया जायेगा। दीपिंदर सिंह कुल्लर, सुनहित बिश्नोई, त्रिशूल चिनप्पा, ओम प्रकाश चौहान और मुकेश कुमार फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं।

गुरुग्राम के 27 वर्षीय श्योरान ने अपने घरेलू कोर्स पर खेलते हुए ड्राइव पर संघर्ष करने के बावजूद अपने शॉर्ट-गेम की बदौलत महत्वपूर्ण बढ़त बनाई। दो बार के पीजीटीआई फीडर टूर विजेता श्योरान पहले छह होल तक एक शॉट की हानि के साथ चल रहे थे, लेकिन उन्होंने 17वें, 18वें और पहले होल में बर्डी खेली। श्योरान ने इसके बाद अपने स्कोर मे चार बर्डी और दो बोगी का इजाफा किया। उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “मैं अपनी योजना के अनुसार खेला। मैं इस कोर्स के उन सभी क्षेत्रों को जानता हूं जो मेरी मदद करते हैं। लॉन्ग-गेम मेरी क्षमता है लेकिन उसमें लय हासिल न करने के बावजूद आज मैंने अपने खेल का आनंद लिया।”

यह भी पढ़ें – चिकित्सक पर महिला ने लगाया चांटा मारने का आरोप

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।