टोक्यो (एजेंसी)। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे Shinzō Abe ने चीन के नेता शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद बुधवार को रूस के व्लादिवोस्कतोक में कहा कि वे अक्टूबर में चीन के दौरे पर जाने के लिए सहमत हैं और इसकी तैयारियां कर रहे हैं। शिजों आबे की इस घोषणा से एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच संबंधों को गर्माहट देने के नए संकेत मिले हैं।
आबे ने कहा कि जापान और चीन ने विश्व शांति और समृद्धि के साथ-साथ उत्तर कोरिया के नरस्त्रीकरण को करने वाले लक्ष्य की जिम्मेदारी भी ली है। आबे ने रूस में हो रहे तीन दिवसीय ईस्टर्न इकॉनोमिक्स फोरम के चौथे सम्मेलन के अलावा शी के साथ हुई बैठक में चर्चा की। इस बैठक में जापान और चीन के अधिकारियों ने तृतीय देशों में निजी क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।