पंचतत्व में विलीन सिद्धार्थ, नम आंखों से मां-बहनों ने दी आखिरी विदाई

मुम्बई (एजेंसी)। सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है लेकिन वह दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के वक्त उनकी मां, बहनें, बहनोई, शहनाज गिल और करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे। उनके बिग बॉस के साथ भी आखिरी दर्शन के लिए श्मशान पहुंचे। सिद्धार्थ की मौत की खबर के बाद शहनाज गिल पहली बार मीडिया के सामने नजर आईं। जब वह घर से निकलीं तो भाई शहबाज गाड़ी में उनको हिम्मत देते रहे। गाड़ी में शहनाज बेसुध नजर आईं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुआ मौत का खुलासा

सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कुछ नहीं बताया है। अभी पोस्टमार्ट का कुछ निष्कर्ष नहीं निकला है। विसरा को डॉक्टरों ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस के जरिए मौत के सही कारण का पता लगाया जाएगा।

मॉडलिंग से करियर की शुरूआत

12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की थी। साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया।

करियर को एक नई उड़ान

आपको बता दें कि सिद्धार्थ के पास एक घर मुंबई में था, जहां वो अपने परिवार के साथ रहते थे उन्होंने ये घर हाल ही में खरीदा है। गाड़ियों के बात करें तो एक्टर गाड़ियों के काफी शौकीन थे। उनके पास एक बीएमडब्ल्यू एक्स5 है इसके साथ ही उनके पास एक हार्ले-डेविडसन फैट बॉब मोटरसाइकिल भी थीं। हाल ही में एक्टर ने अपना डिजिटल डेब्यू भी किया था। जहां वो हमें ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में नजर आए थे। बिग बॉस जीतने के बाद एक्टर के करियर को एक नई उड़ान मिल गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।