सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गोल्डी बराड़, आतंकवादी रिंदा के प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज

Sidhu Moosewala Murder Sachkahoon
Sidhu Moosewala Murder सिद्धू मूसे वाला की ऐसी रोशनाई, मौत के बाद भी करोड़ों में कमाई

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लारेंस बिश्नोई की तरफ से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा करने के बाद पंजाब पुलिस कनाडा से उसके प्रत्यर्पण के लिये पुरजोर कोशिश कर रही है। गैंगस्टर सतिंदर जीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला है, तथा 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। वह लारेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने आज बताया कि पुलिस ने पंजाबी गायक की हत्या से 10 दिन पहले 19 मई को गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेजा था ताकि उसे गिरफ्तार करके भारत लाने का रास्ता साफ हो सके। प्रवक्ता ने कहा कि इंटरपोल के साथ तालमेल के लिए सीबीआई, सेंट्रल नेशनल ब्यूरो के स्तर पर प्रस्ताव प्रक्रिया अधीन है। आरसीएन के लागू होने पर प्रत्यर्पण प्रस्ताव एमएचए और एमईए के द्वारा भेजा जायेगा। प्रवक्ता ने बताया कि गैंगस्टर बराड़ के प्रत्यर्पण संबंधी प्रस्ताव उसके खिलाफ दर्ज केसों को आधार बनाकर सीबीआई को भेजी गई थी।

पुलिस ने गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा (तरनतारन के रतोके गांव निवासी) के विरुद्ध भी रेड कार्नर नोटिस जारी करने की मांगी की थी जिसका प्रस्ताव गत पांच मई को सीबीआई को भेजा गया था। रिंदा पंजाब में आतंकवादी माड्यूल तैयार करने तथा उसे आपरेट करने के लिये जिम्मेदार है। अब वह पाकिस्तान में है। पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से रिंदा भारत में भारी मात्रा हथियार और गोला-बारूद की तस्करी के लिये जिम्मेदार रहा है। प्रवक्ता के अनुसार पंजाब पुलिस के संयुक्त आपरेशन के दौरान करनाल में गिरफ्तार किये गये चार आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार तथा गोेला-बारूद और आईईडी बरामद हुईं, जिनका रिंदा से संबंध है। पंजाब सरकार विदेशी धरती से राज्य की शांति को भंग करने वाले आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध अपनी जंग के लिए वचनबद्ध है। राज्य सरकार की प्राथमिकता भविष्य में विदेश में रह रहे अपराधियों के प्रत्यर्पण के सभी मामलों की सख़्त पैरवी करना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।