सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला नई रात्रि ट्रेन शुरू

Siker Delhi, Sarai Rohilla, New Night Train, State Govt

रेवाड़ी में महिलाओं हेतु नवनिर्मित वातानुकूलित प्रतीक्षालय का शुभारंभ

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। सीकर दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रि-साप्ताहिक नई रात्रिकालीन रेल सेवा का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने झंडी दिखा कर इस ट्रेन को रवाना किया। मंगलवार को रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए पृथक वातानुकूलित स्थान व साधारण श्रेणी प्रतिक्षालय का रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने जयपुर में रिमोट द्वारा शुभारंभ किया गया।

इस शुभारंभ के अवसर पर रेवाड़ी स्टेशन परिसर पर कोसली विधायक विक्रम सिंह यादव मौजूद थे। एडीआरएम हरीशचन्द्र ने सभी विशिष्टातिथियों का स्वागत किया। वैसे आज के कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास को मौजूद रहना था। लेकिन किन्हीं कारणों से वे इसमें शामिल नहीं हुए। उनकी अनुपस्थिति में कोसली के विधायक विक्रम यादव ने दायित्व संभाला। सुरेश प्रभु ने इस मौके पर कहा कि रेल के विकास के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के मिलकर सांझा प्रयास करने की आवश्यकता है। राजस्थान में इस तरह के सांझा प्रयास की विपुल संभावनाएं ह।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।