सिक्किम: आज बॉर्डर इलाकों का दौरा करेंगे आर्मी चीफ

Army Chief, Visit, Border Areas, Indian Army, China, Sikkim

नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत गुरुवार को सिक्किम के दौरे पर जाएंगे। ये दौरा इसलिए अहम है क्योंकि सिक्किम बॉर्डर पर पिछले दो दिन से चीन की दादागीरी सामने आई है। कैलाश मानसरोवर की यात्रा चीन ने रोक दी है। तीर्थयात्रियों को बॉर्डर से वापस लौटा दिया है। बॉर्डर पर तनाव के बहाने चीन पिछले दो दिन से भारत को धमका रहा है। सेना प्रमुख का ये दौरा हालांकि पहले से तय था, लेकिन ये चीन के साथ चल रहे बॉर्डर पर तनाव के ताजा हालात के बीच बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। जनरल बिपिन रावत सिक्किम बॉर्डर पर फॉरवर्ड पोस्ट पर जाएंगे और सीनियर कमांडर्स के साथ सुरक्षा के हालात की समीक्षा करेंगे।

चीन का आरोप: भारतीय सैनिकों ने क्रॉस की थी बॉर्डर

चीन ने भारतीय सेना पर ही सिक्किम में बॉर्डर क्रॉस करने का आरोप लगाया था। उसने भारत से सैनिकों को फौरन वापस बुलाने की मांग की।चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन गेंग शुआंग ने सोमवार रात दिए बयान में कहा इंडियन बॉर्डर गार्ड्स भारत-चीन सीमा पर सिक्किम वाले इलाके में बाउंड्री क्रॉस कर चीन में घुस आए।

उन्होंने डोंगलांग इलाके में चीनी सेना की नॉर्मल एक्टिविटीज को रोक दिया। इस पर चीनी सेना ने जरूरी कार्रवाई की। चीन ने कहा कि उसने नाथु ला दर्रे से कैलाश मानसरोवर यात्रा रोकने के पीछे बॉर्डर पर जारी गतिरोध को ही वजह बताया। चीन ने भारत पर घुसपैठ का आरोप लगाते हुए बीजिंग में मौजूद इंडियन हाई कमिश्नर के सामने और दिल्ली में अपने हाई कमिश्नर के जरिए विरोध दर्ज कराया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।