सिंघु बॉर्डर: कल निहंग सिख ने तोड़ी थी मजदूर की टांग, आज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Singhu Border

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से बॉर्डर पर कई घटनाएं सामने आ रही है। इस बीच कल एक निहंग सिखों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की फिर उसकी टांग तोड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आज आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है और मामले की जांच शुरू की है। हरियाणा पुलिस के अनुसार, सोनीपत सिंघु बॉर्डन पर एक मजदूर के साथ मारपीट करने और उसकी टांग तोड़ने के आरोप में एक निहंग नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

सिंघू हत्याकांड एक अमानवीय कृत्य : विजय सांपला

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने सिंघू बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है। सांपला ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे गुरुओं ने भी कभी ऐसे रास्ते पर चलने का संदेश नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि किसीको इस तरह यातना देकर मारना सही नहीं है।

निहंग सिंह की केंद्रीय मंत्री के साथ तस्वीर को लेकर सांपला ने कहा कि एक तस्वीर से किसीकी नजदीकी या संबंध जाहिर नहीं होते। सांपला ने पंजाब में एक कांग्रेसी विधायक के कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के एक युवक के साथ मारपीट की घटना पर कहा कि इस तरह की घटना सही नहीं है और इसका आयोग ने गंभीर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की भूमिका सही नहीं है।

पंजाब सरकार ने विशेष जांच टीम का किया था गठन

सिंघू बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार लखबीर सिंह की बहन के आरोपों की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की अध्यक्षता अवर पुलिस महानिदेशक सह निदेशक (जांच ब्यूरो) पंजाब वरिंदर कुमार करेंगे जबकि फिरोजपुर डीआईजी इंदरबीर सिंह और तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिवंदर सिंह विर्क एसआईटी के सदस्य होंगे।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार तरन तारन के कसेल की निवासी राज कौर (जो इस समय चीमा कलां में रह रही हैं) ने आरोेप लगाया था कि उनके भाई लखबीर सिंह को कुछ अनजान व्यक्ति बहकाकर सिंघू (नयी दिल्ली-हरियाणा) बॉर्डर ले जाया गया, जहां कुछ निहंग सिंहों ने 15 अक्तूबर को बेअदबी के आरोप में उनकी हत्या कर दी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।