फर्जी खातों में कर दिया छह अरब का लेनदेन, चौकन्ना हुआ आयकर विभाग

Fraud sachkahoon

नौकरी दिलवाने के झांसे में आकर फर्जीवाड़े का शिकार हुए शामली निवासी दो सीधे-सादे व्यक्ति, जालसाजों ने पीड़ितों के दस्तावेज इस्तेमाल करके दिल्ली की एचडीएफसी बैंक शाखा में दो कंपनियों के नाम खाता खुलवाकर कर दिया अरबों रुपये का लेनदेन, पीड़ितों के पास आयकर विभाग का पत्र पहुंचने पर हुई मामले की जानकारी

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) दिल्ली में नौकरी लगवाने के नाम पर शामली निवासी दो (Kairana News) व्यक्तियों के साथ फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जालसाजों ने पीड़ितों के दस्तावेज इस्तेमाल करके दिल्ली की एचडीएफसी बैंक शाखा दो अलग-अलग कंपनियों के नाम खाता खुलवाकर छह अरब से अधिक रुपयों का लेनदेन कर दिया। पीड़ितों ने वित्त मंत्रालय, आरबीआई गवर्नर व प्रवर्तन निदेशालय समेत दर्जन भर से अधिक विभागों को शिकायती-पत्र भेजते हुए मामले की जांच कराकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– अगौता पुलिस ने चार वारंटीयों को भेजा जेल

कस्बा शामली के मोहल्ला विवेक विहार टंकी कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार व मोहल्ला रेलपार निवासी संजीव मलिक ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर, प्रवर्तन निदेशालय व भारत सरकार के मुख्य सचिव समेत 13 विभिन्न विभागों को अलग-अलग शिकायती-पत्र भेजे है। बताया कि वर्ष 2018 में कांधला थानाक्षेत्र के गांव नाला निवासी एक व्यक्ति उनके पास आया तथा उनकी प्राइवेट नौकरी लगवाने का झांसा देकर उन्हें अपने साथ दिल्ली ले गया। उक्त व्यक्ति ने दिल्ली में अपने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से उनकी मुलाकात कराई। इसके बाद दोनों ने उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड व फोटोग्राफ का इस्तेमाल करके तनख्वाह आने की बात कहकर दिल्ली के चाँदनी चौंक में स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में उनका खाता खुलवाया तथा एक स्थान पर बैठाकर अनेकों कागजों पर उनके हस्ताक्षर कराए।

इसके बाद उन्हें कुछ दिनों बाद नौकरी पर रखने की बात कहकर वापिस भेज दिया। पत्र में आगे बताया कि कुछ समय बाद उन्होंने गांव नाला निवासी उक्त व्यक्ति से मिलकर नौकरी पर भेजे जाने की बात कही, जिस पर वह कोई न कोई बहाना करके उन्हें टरकाता रहा। नौकरी नही लगने पर उन्होंने उक्त व्यक्ति से उनके कागजात वापिस करने को कहा। कई बार कहने के बावजूद उक्त व्यक्ति ने उनके कागजात वापिस नही किये। उनके कागजात आज तक उक्त व्यक्ति के पास है। शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार ने बताया कि विगत 05 व 14 मार्च को आयकर विभाग शामली से अंग्रेजी भाषा में टाइप हुआ एक पत्र उसे मिला, जिसमें उसके दस्तावेज इस्तेमाल करके मैसर्स कृष्णा ओवर सीज केयर ऑफ कृष्णा ओवरसीज तृतीय फ्लोर नया बाजार नार्थ दिल्ली फर्म के नाम से एचडीएफसी बैंक शाखा में खोले गए खाते में वर्ष 2018-19 व 2019-20 में 2,36,70,39,481 रुपये जमा करके 2,36,55,02,547 रुपये की निकासी की गई है।

वही, दूसरे शिकायतकर्ता संजीव मलिक ने बताया कि विगत 16 मार्च को उसके पास भी आयकर (Kairana News) विभाग का एक लेटर आया, जिसमें उसके दस्तावेजों के आधार पर खोले गए बैंक खाते में मैसर्स श्री गणेश एंटर प्राइजेज तृतीय फ्लोर नया बाजार नार्थ दिल्ली नामक फर्म के नाम से वर्ष 2018-19 व 2019-20 में 80, 31,85,452 रुपये जमा करके 80,22,61,054 रुपये निकाले गए है। आयकर विभाग का पत्र पढ़ते ही उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। शिकायती-पत्र में आरोप है कि उपरोक्त जालसाजों ने उनके नाम पर फर्जी कम्पनी बनाकर बैंककर्मियों की मिलीभगत से उनके दस्तावेज इस्तेमाल करके खोले गए खातों में छह अरब से अधिक रुपयों का लेनदेन किया है। शिकायती-पत्र में पीड़ितों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।