देश में कोरोना से छह और मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए चौथी लहर के आने की आशंका बनी हुई है। इस बीच राहत की बात यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में Coronavirus की वजह से छह लोगों की मौत हुई है, जबकि इससे एक दिन पहले रविवार को जान गंवाने वालों की संख्या 10 थी। इसी के साथ अब तक कोरोना से जंग में हार चुके लोगों की संख्या पांच लाख 24 हजार 777 तक पहुंच गई है। इसके अलावा, बीते 24 घंटे में 6,594 नए मामले भी देश के विभिन्न हिस्सों से दर्ज हुए। इससे एक दिन पहले संक्रमण के 8,084 मामले दर्ज किए गए थे। इसी के साथ अब कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 32 लाख 36 हजार 695 तक पहुंच गई है।

इस बीच पिछले 24 घंटे में 4,035 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। इनके साथ ही कुल ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा चार करोड़ 26 लाख 61 हजार 370 तक पहुंच गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 195 करोड़ 35 लाख 70 हजार 360 टीके दिए जा चुके हैं। इन नए आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.12 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर दर्ज हुई हैं। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 21 हजार 873 कोविड परीक्षण किए गए हैं और इसी के साथ अब तक कुल 85 करोड़ 54 लाख 30 हजार 752 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1,110 बढ़कर 17,480 हो गई है। वहीं, 774 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,47,111 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,871 है। केरल में कोरोना वायरस के 509 सक्रिय मामले बढ़कर 15,872 हो गए हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1,446 बढ़कर 64,94,704 हो गई है, जबकि इसी दौरान मृतकों की संख्या 69,835 पर बरकरार रही। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 37 बढ़कर 3,688 हो गई है।

वहीं, 378 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 39,12,953 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40108 है। दिल्ली में सक्रिय मामले 119 बढ़कर 2,561 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 495 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,84,630 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26,221 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।