इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में छह फिलीस्तीनी घायल

Israeli clashes

इजरायली सैनिकों ने रबड़ की गोलियां चलाईं | Israeli clashes

रामल्ला (शिन्हुआ)। फिलीस्तीन के रामल्ला में शनिवार शाम इजरायली सैनिकों के साथ झड़पों में कम से कम छह फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए। फिलीस्तीनी मीडिया ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि इजरायली सैनिकों के शनिवार शाम रामल्ला शहर में घुसने के बाद भीषण झड़पें हुईं। इस दौरान इजरायली सैनिकों (Israeli clashes) ने रबड़ की गोलियां चलाईं जिसमें कम से कम छह फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए।

फिलीस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक इजरायली सैनिक शहर के कई इलाकों में घुसे जिसके बाद फिलीस्तीनी युवकों के साथ उनकी हिंसक झड़पें हुर्इं। इजरायली सैनिकों ने पथराव कर रहे युवकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबड़ की गोलियां चलाईं।

इस महीने इजरायली सैनिकों ने दूसरी बार फिलीस्तीन के नियंत्रण वाले रामल्ला शहर में घुसने की कोशिश की है। रामल्ला शहर एरिया ए के अंतर्गत आता है जिसे फिलीस्तीनी प्राधिकरण (पीए) की राजधानी माना जाता है। पीए सरकार ने शहर में इजरायली सैनिकों के प्रवेश करने की घटना की कड़ी निंदा की है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।