बर्फबारी में फंसे पश्चिम बंगाल के छह पर्यटकों को बचाया

snowfall rescued sachkahoon

शिमला (सच कहूँ न्यूज) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में कुफरी के समीप चीनी बंगला में फंसे पश्चिमी बंगाल के छह पर्यटकों को पुलिस ने देर रात बचाया। ये सभी पर्यटक सड़क पर फिसलन होने के कारण वहां पर फंसें हुए थे। हालत ये थे कि पर्यटक अपनी गाड़ी तक नहीं पहुंच पा रहे थे। जैसे ही कुफरी चीनी बंगला के पास फंसे पर्यटकों के बारे में शिमला पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद ढली पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को सुरक्षित निकाला और उन्हें उनकी गाड़ियों तक सुरक्षित पहुंचाया। इनमें से एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई थी, उसे पुलिस ने बाद में अस्पताल भी पहुंचाया। फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। इन दिनों बर्फ देरने के लिए बहारी राज्यों से पर्यटक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचे हुए हैं। ऐसे में पुलिस लोगों के बार-बार फिसलन भरे रास्तों को लेकर आगाह कर रही है।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ीं हैं। सड़कों पर फिसलन होने के कारण वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। साथ ही लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत हो रही है।

हरियाणा-पंजाब में कोल्ड डे ,शीतलहर और घने कोहरे के आसार

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले अड़तालीस घंटों के दौरान मौसम खुश्क रहने के साथ कोल्ड डे ,शीतलहर और घने कोहरे की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान धूप न निकलने से ठंड का प्रकोप बढ गया और ठिठुरन आज भी जारी रही तथा कोल्ड डे और शीतलहर का प्रकोप बना रहा । क्षेत्र में अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। शहर में पारा 10 डिग्री , अमृतसर पांच डिग्री , लुधियाना 10 डिग्री , पटियाला नौ डिग्री ,पठानकोट ,बठिंडा का पारा सात डिग्री ,गुरदासपुर पांच डिग्री रहा । हरियाणा में मौसम खुश्क रहा लेकिन भीषण ठंड के कारण जनजीवन पर असर पड़ा । अंबाला नौ डिग्री ,हिसार आठ डिग्री ,करनाल छह डिग्री , रोहतक आठ डिग्री , गुडगांव छह डिग्री और सिरसा का पारा पांच डिग्री रह गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।