State Yoga Championship: एसकेडी के छात्र-छात्राओं ने योग में लहराया परचम

Hanumangarh News

यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन ने मेडल पहनाकर किया उत्साहवर्धन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हाल ही में वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना की ओर से श्रीगंगानगर में आयोजित स्टेट योगासना चैम्पियनशिप (State Yoga Championship) में प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इसमें हनुमानगढ़ के श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर ए (महिला-पुरुष) समूह में मनदीप और अमरजीत कौर ने स्वर्ण पदक, विश्वेन्द्र सिंह ने रजत पदक, पंकज और वीरपाल ने कांस्य पदक हासिल किया। पांचवें स्थान पर अभिजीत सिंह रहे। Hanumangarh News

सीनियर बी (महिला-पुरुष) समूह में संदीप भाटी, रीना ने रजत पदक, पूजा ने कांस्य पदक जीता। चौथे, पांचवें, छठे स्थान पर क्रमश: कृति, शबनम, राधेश्याम और अजय रहे। सीनियर सी (महिला-पुरुष) समूह में शीशपाल ने रजत पदक तथा राधेश्याम और ममता रानी ने चतुर्थ स्थान हासिल करते हुए विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया। योगासन चैम्पियनशिप में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को बुधवार को यूनिवर्सिटी प्रांगण में सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह चैरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि खिलाडिय़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दो स्वर्ण पदक, चार रजत पदक, तीन कांस्य पदक हासिल किए।

खिलाडिय़ों ने टॉप 10 में अपना नाम दर्ज करवाया

अन्य सभी खिलाडिय़ों ने टॉप 10 की सूची में अपना नाम दर्ज करवाकर विश्वविद्यालय सहित जिले को गौरवान्वित किया है। एसकेडी चेयरमैन दिनेश जुनेजा ने कहा कि योग एक विषय के रूप में अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाता है। इसके साथ समाज में अलग सम्मान भी दिलाता है। ह्यकरोगे योग रहोगे निरोगह्ण कहीं न कहीं इस बात की सार्थकता को भी सिद्ध करता है।

खेल निदेशक एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. रविन्द्र सिंह सुमल ने बताया कि गत माह में भी राजस्थान योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए अलग-अलग श्रेणी में तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक व एक कांस्य पदक हासिल किया था। देवेंद्र कुमार ने बताया कि सभी चयनित छात्र-छात्राओं को वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना की तरफ से नेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस मौके पर डॉ. राजेंद्र निकुम्भ, डॉ. पूनम आहुजा, डॉ. प्रवीण, वेद प्रकाश आर्य, डॉ. हरदीप, डॉ. ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मनोज टाक, साधना सोनी, शिखा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Petrol-Diesel Price : ”450 का एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा व पंजाब के बराबर ह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here