राहत: कोरोना मामलों में मामूली गिरावट, एक दिन में 43 हजार से अधिक संक्रमित

coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 43 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच गुरुवार को गुरुवार को 40 लाख 23 हजार 173 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 36 करोड़ 89 लाख 91 हजार 222 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,393 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ सात लाख 52 हजार 950 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 459 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 98 लाख 88 हजार 284 हो गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 2216 बढ़कर 110616 हो गये हैं तथा 11414 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2900600 हो गयी है जबकि 142 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14250 हो गयी है।

कर्नाटक : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 874 कम होकर 38752 रह गए हैं। वहीं 62 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35663 हो गया है। राज्य में अब तक 2790453 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 411 घटकर 33665 रह गयी है तथा 57 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33253 हो गयी है। वहीं 2443141 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 31850 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1869417 हो गयी है जबकि 12946 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 512 घटकर 16143 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17867 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1475208 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना : सक्रिय मामले 266 घटकर 11206 हो गये हैं, जबकि अब तक 3714 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 614865 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 103 घटकर 4914 हो गये हैं। वहीं 978654 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13467 हो गयी है।

पंजाब : सक्रिय मामले 37 घटकर 1927 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 579111 हो गयी है जबकि 16157 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात : सक्रिय मामले 472 घटकर 1497 रह गये हैं तथा अब तक 10072 लोगों की मौत हुई है, वहीं 812522 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

7 more deaths from Corona in Faridabad, 1560 found infected

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.49 फीसदी

सक्रिय मामले 1977 घटकर चार लाख 58 हजार 727 हो गये हैं। इसी अवधि में 911 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख पांच हजार 939 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.49 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.19 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 171 घटने के बाद यह संख्या 117698 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8815 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5889982 हो गयी है जबकि 439 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 124296 हो गया है।

हरियाणा में कोरोना के 55 नये मामले, 10 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट के चलते राज्य में आज ऐसे 55 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 769148 हो गई है। इनमें 470001 पुरूष, 299130 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 758589 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 1034 हैं। राज्य में 10 और कोरोना मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 9525 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 7.50 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.63 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

कुरूक्षेत्र पांच, यमुनानगर पांच, सिरसा दो आए मामले

राज्य के सभी 22 जिलों से कोरोना के मामलों में अब गिरावट आ रही है लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है विशेषकर ब्लैक फंगस के मामले चिंता का विषय हैं हालांकि इनमें भी अब गिरावट आ रही है। गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज पांच नये मामले आये। फरीदाबाद चार, सोनीपत दो, अम्बाला तीन, करनाल दो, रोहतक एक, रेवाड़ी तीन, पंचकूला दो, कुरूक्षेत्र पांच, यमुनानगर पांच, सिरसा दो, भिवानी छह, झज्जर दो, फतेहाबाद और कैथल तीन-तीन, जींद एक, नूंह पांच और चरखी दादरी में एक मामना आया।

हिसार, पानीपत, महेंद्रगढ़ और पलवल में जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना से अब तक 9525 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 5949 पुरूष, 3575 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। राज्य के गुरूग्राम और भिवानी दो-दो, हिसार, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, झज्जर और नूंह में एक-एक कोरोना मरीज ने आज दम तोड़ दिया। राज्य में लोगों को अब तक 9655164 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।