ट्रक के टायर डलवाने के लिए अपनाया था तस्करी का रास्ता

Yamunanagar
बायोमेट्रिक जांच ने खोला राज, मुन्नाभाई समेत तीन गिरफ्तार सांकेतिक फोटो

जोधपुर से खरीदकर लाया था डोडा पोस्त, बीरूवालागुढ़ा क्षेत्र में देनी थी सप्लाई

ओढां, राजू।  गांव छतरियां के निकट ट्रक में कीटनाशक दवाइयों के नीचे छुपाकर ले जाए जा रहे डोडा पोस्त मामले में बडागुढ़ा पुलिस ने फरार हुए ट्रक चालक को 3 दिन में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस सेंट्रो कार के चालक की तलाश में है। बता दें कि बीती 17 अप्रैल की रात्रि को बडागुढ़ा पुलिस ने गश्त के दौरान गांव छतरियां के निकट पन्नीवाला मोटा रोड पर संदिग्ध अवस्था में खड़े ट्रक की तलाशी ली तो उसमें कीटनाशक दवाइयों के नीचे छुपाकर रखा गया 30 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।

इस दौरान ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया तो वहीं ट्रक के निकट खड़ी एक सेंट्रो कार भी पुलिस को देखकर भगा ली गई। पुलिस को उक्त कार के नंबरों बारे कुछ जानकारी हाथ लगी है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस ने ट्रक में मिले दस्तावेजों के आधार पर फिरोजपुर (पंजाब) निवासी सर्वजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी काशीराम बैनीवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पंजाब क्षेत्र से आरोपी सर्वजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी सर्वजीत सिंह को साथ लेकर जोधपुर उस व्यक्ति तक पहुंचेगी जहां से वह डोडा पोस्त खरीदकर लाया था।

ट्रक के टायर डलवाने के लिए अपनाया था शॉर्टकट रास्ता

 पुलिस के हत्थे चढ़ा सर्वजीत सिंह स्वयं ट्रक का मालिक है। वह गुजरात में स्थित एक कीटनाशक कंपनी से भाड़े पर माल भरकर जम्मू के लिए निकला था। रास्ते में जोधपुर से उसने 30 किलोग्राम डोडा पोस्त खरीदकर कीटनाशक दवाइयों के नीचे छुपा लिया। ट्रक के नए टायर डलवाने के लिए उसने ये डोडा पोस्त आगे ऊंचे दामों पर बीरूवालागुढ़ा क्षेत्र में किसी व्यक्ति को देना था।

ट्रक के पास जो सेंट्रो कार देखी गई थी उसमें वही लोग थे जिन्हें सर्वजीत सिंह ने डोडा पोस्त की सप्लाई देनी थी। लेकिन ऐन मौके पर बडागुढ़ा पुलिस की गश्त ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मौके से फरार होने के बाद आरोपी सर्वजीत सिंह ने अपना सिम कार्ड भी तोडक़र फेंक दिया, ताकि पुलिस लोकेशन के आधार पर उस तक न पहुंच सके। लेकिन पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए आरोपी को पंजाब में उसके ससुराल से काबू कर लिया। सूत्रों के मुताबिक सर्वजीत सिंह इससे पहले भी राजस्थान से 2 बार नशे की खेप लाकर आगे बेच चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।