राजस्थान में अब तक करीब एक करोड़ 70 लाख कोरोना टीके लगे

Corona Vaccination

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे टीकाकरण के तहत मंगलवार तक करीब एक करोड़ 70 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगा है। चिकित्सा विभाग के अनुसार गत एक जून तक प्रदेश में कोरोना टीके की पहली एवं दूसरी एक करोड़ 69 लाख 37 हजार 274 खुराक लग चुकी हैं। इनमें एक करोड़ 36 लाख 74 हजार 97 पहली खुराक जबकि 32 लाख 63 हजार 177 दूसरी खुराक शामिल हैं। इस दौरान साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 53 लाख 64 हज़ार 659 पहली खुराक एवं 16 लाख 70 हज़ार 490 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई हैं। इसी तरह 45 से 59 वर्ष के आयु के 54 लाख 45 हजार 958 लोगों को पहली जबकि आठ लाख 13 हजार 491 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं।

गत एक मई से 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों के शुरु किए गए टीकाकरण में अब तक 18 लाख 14 हज़ार 696 लोगों को पहली खुराक लगी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार द्ववारा लगाये गये लाकडाउन के बाद कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी आ रही है और मंगलवार को नये मामलें गिरकर 1002 पर आ गये। इससे मरने वालों में भी कमी आई है। राज्य में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या नौ लाख 40 हज़ार 960 हो चुकी लेकिन अब तक आठ लाख 95 हज़ार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मरीज़ों की संख्या भी गिरकर 37 हज़ार 477 हो गई। इससे अब तक 8450 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पांच करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

टेस्ट,ट्रैक और ट्रीट के मंत्र के साथ कोरोना संक्रमण को काफी हद तक काबू कर चुके उत्तर प्रदेश ने मंगलवार तक पांच करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने के आंकड़े को पार कर लिया। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम तक प्रदेश में पांच करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके थे जिसमें पिछले 24 घंटे में 3.32 लाख टेस्ट शामिल हैं। यूपी यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला राज्य है जबकि दूसरे नम्बर का प्रदेश अब तक सिर्फ 3.5 करोड़ टेस्ट ही कर पाया है। उन्होने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 1500 नये मामले सामने आये है। राज्य मेंं फिलहाल कुल सक्रिय केसों की संख्या 28000 रह गई है जबकि रिकवरी रेट 97.1 फीसदी हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।