देश में अब तक कोरोना के 75 करोड़ से अधिक लगे टीके

vaccines-of-corona sachkahoon

डब्लूएचओ ने भारत में कोविड टीकाकरण अभियान की रफ्तार की सराहना की

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अभूतपूर्व बताते हुए देश के 75 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा होने पर बधाई दी है। डब्लूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक-दक्षिण पूर्व एशिया-डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत में पहले 10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन लगे थे लेकिन देश ने 65 करोड़ से 75 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने में मात्र 13 दिन लगाए हैं। डॉ सिंह ने कहा, ‘डब्लूएचओ कोविड टीकाकरण अभियान को अभूतपूर्व गति देने के लिए भारत को बधाई देता है। पहली 10 करोड़ खुराक लगाने में भारत को जहां 85 दिन लगे थे, वहीं देश ने 65 करोड़ डोज से 75 करोड़ डेज तक पहुंचने में केवल 13 दिन लगाए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में 27,254 नए मामले सामने आए

कोविड की स्थिति को लेकर सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 27,254 नए मामले सामने आए हैं और इनमें सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.13 प्रतिशत है। देश में सक्रिय मामले 3,74,269 हैं और मरीजों के ठीक होने की दर इस समय 97.54 प्रतिशत है। सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटों में 37,687 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,24,47,032 हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.11 प्रतिशत है जो कि पिछले 80 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.26 प्रतिशत है, यह पिछले 14 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है और अब तक कुल 54.30 करोड़ जांच की गई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।