राजस्थान में अब तक दो करोड़ 20 लाख 37 हजार से अधिक कोरोना टीके लगे

Corona Vaccine in Punjab

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे टीकाकरण के तहत अब तक दो करोड़ 20 लाख 37 हजार से अधिक कोरोना टीके लग चुके है। चिकित्सा विभाग के अनुसार मंगलवार तक प्रदेश में कोरोना टीके की पहली एवं दूसरी दो करोड़ 20 लाख 37 हजार 753 खुराक लग चुकी हैं। इनमें एक लाख सात हजार 340 टीके निजी अस्पतालों में लगाये गये। मंगलवार को चार लाख 27 हजार 303 टीके लगे जिनमें सर्वाधिक दो लाख 94 हजार 914 टीके 18 से 44 के बीच की आयु के लोगों को लगे।

अब तक लगे टीकों में एक करोड़ 83 लाख 40 हजार 354 पहली खुराक जबकि 36 लाख 97 हजार 399 दूसरी खुराक शामिल हैं। गत 22 जून को पहली खुराक के तीन लाख 55 हजार 812 जबकि 71 हजार 491 लोगों के दूसरी खुराक लगी। अब तक साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 55 लाख 55 हजार 914 पहली एवं 18 लाख 60 हजार 907 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई हैं। मंगलवार को इन आयु के 7632 लोगों को कोरोना की पहली खुराक लगी जबकि 32 हजार 201 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई।

10 लाख 34 हजार 353 लोगों को दूसरी दी खुराक

इसी तरह 45 से 59 वर्ष के आयु के 62 लाख 37 हजार 301 लोगों को पहली जबकि 10 लाख 34 हजार 353 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। 22 जून को 45 से 59 आयु वर्ग के 52 हजार 942 लोगों को पहली जबकि 37 हजार 975 लोगों को दूसरी खुराक लगी। गत एक मई से 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के शुरू किए गए टीकाकरण में अब तक 54 लाख 66 हजार 110 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि इस आयु वर्ग के 5966 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी हैं। मंगलवार को 18 से 44 आयु के दो लाख 94 हजार 914 लोगों के कोरोना टीके की पहली खुराक जबकि 454 लोगों इसकी दूसरी खुराक लगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।