सामाजिक संगठनों ने पूज्य गुरु जी को किया सम्मानित

Social Organization, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Welfare Works

यूपी की सबसे बड़ी देश खाप, क्षत्रिय रोड़ समाज और हरियाणा व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने पूज्य गुरु जी को भेंट की पगड़ी और स्मृति चिह्न

Social Organization | MSG समाज की सेवा कर रहे हैं

सरसा। रविवार को आयोजित सत्संग के दौरान उत्तर प्रदेश की जाट समाज की सबसे बड़ी खाप ‘देश’ खाप (तोमर) के प्रतिनिधियों तथा क्षत्रिय रोड़ समाज के प्रतिनिधियों ने पूज्य गुरु जी से भेंट की। ( Social Organization )  उन्होंने पूज्य गुरुजी द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की सराहना की। देश खाप के पदाधिकारियों ने पूज्य गुरुजी को पगड़ी व गद्दा भेंट की। वहीं क्षत्रिय रोड़ समाज ने पूज्य गुरुजी को पगड़ी, भगवान श्री कृष्ण-अर्जुन की प्रतिमा व तलवार भेंट की।

डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 133 भलाई कार्यों
की भरपूर प्रशंसा की | Social Organization

इस अवसर पर देश खाप के प्रधान सुरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पूज्य गुरुजी मानव समाज की जो सेवा कर रहे हैं, उसके लिए वे दिल की गहराइयों से पूज्य गुरुजी के आभारी हैं। परमपिता परमात्मा हमें शक्ति दे कि हम भी पूज्य गुरु जी के साथ मानव समाज की सेवा कर सकें। इस अवसर पर उनके साथ जितेंद्र सिंह, परमिंद्र सिंह तोमर व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

वहीं क्षत्रिय रोड़ महासभा के प्रधानचौ. रत्तीराम कालखा, कमलजीत महला भैणी, चौ. शमशेर सिंह खैंची अहर, ईशम सिंह मास्टर, जय भगवान सीकरी चैयरमेन, चौ. महेंद्र सिंह पंजोखड़ा, कुलदीप सिंह, बाबू राम चोपड़ा, राकेश कुमार व अन्यों ने भी डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। चौ. शमशेर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पूज्य गुरु जी ने अध्यात्मवाद के साथ-साथ समाज में नई क्रांति ला दी है।

बिहार में बाढ़ से तबाही पर पूज्य गुरु जी ने जताया दु:ख | Social Organization

पूज्य गुरुजी ने बिहार के बाढ़ प्रभावित हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पूज्य गुरुजी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘भारी बाढ़ से बिहार में हुई जन हानि में मारे गए लोगों की आत्माआें को ईश्वर शांति दे तथा उनके परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे। ’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।