राजस्थान में शिशु मृत्यु पर सोनिया ने जतायी चिंता

infant death

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के कोटा में नवजात शिशुओं की मृत्यु पर गहरी चिंता जतायी है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष अविनाश पांडे ने गुरुवार को श्रीमती गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की और कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले एक माह के दौरान एक सौ से अधिक शिशुओं की मृत्यु के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती गांधी से मिलने वह यहां आए थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को शिशुओं की रहस्यमय तरीके से हुई मृत्यु के बारे में जानकारी दी, जिस पर श्रीमती गांधी ने गहरी चिंता व्यक्त की है।

  • राज्य सरकार ने भी इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार की है।
  • इस अस्पताल में दिसम्बर में सौ बच्चों की मृत्यु हुई थी और पिछले दो दिन में नौ बच्चों की मृत्यु हुई है।

कोटा में बच्चों की मौत को लेकर मायावती ने प्रियंका पर निशाना साधा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर राजस्थान के कोटा का दौरा नहीं करने पर निशाना साधा। सुश्री मायावती ने राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत को दुखद घटना बताते हुए कहा कि यदि कांग्रेस महासचिव सुश्री वाड्रा कोटा नहीं जाती हैं, तो इसका मतलब यह होगा कि उनका उत्तर प्रदेश का दौरा करना और पीड़ित परिवार से मिलना निहित स्वार्थ के लिए सिर्फ एक राजनीतिक नाटक था। उन्होंने सुश्री वाड्रा से भी सवाल किया कि वह कोटा क्यों नहीं जा रही हैं, जहां कांग्रेस शासन में है।

 यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रियंका जैसी महिला नेता ऐसे गंभीर मुद्दों पर मूकदर्शक रही

  • बेहतर होता कि वह कोटा में बच्चों की माताओं से मिलतीं, जैसे उन्होंने उत्तर प्रदेश में किया था।
  • सुश्री मायावती ने ट्वीटकर कहा, ‘यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा

में जाकर मृतक बच्चों की मांओं से नहीं मिलती हैं

  • तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में यू.पी. पीड़ितों के परिवार से मिलना

केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जाएगी,  जिससे यू.पी. की जनता को सर्तक रहना है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।