चंद रूपयों के खातिर की गई थी सोनू की हत्या

Drinking Alcohol

आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा  (murdered)

अंबाला छावनी (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला छावनी के बस (murdered) स्टैंड के बाहर शहर के मनमोहन नगर निवासी सोनू की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आशीष उर्फ काका निवासी खोजकीपुर, गाँव रौलो निवासी गुरप्रीत उर्फ पीतू, पूजा विहार निवासी गुरदीप उर्फ गद्दी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने पर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।डीएसपी राम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि चंद रूपयों के खातिर सोनू की हत्या की गई। रूपयों के लेन-देन के चलते आरोपियों ने उसकी हत्या की।

उन्होंने बताया कि इस ब्लाइंड मडर की गुत्थी सुलझाने के लिए थाना पड़ाव प्रभारी अजैब सिंह, सीआईए-1 प्रभारी केवल सिंह, सीआईए-2 प्रभारी अमन कुमार की अध्यक्षता में टीमें बनाई गई थी।

अहम सुराग मिलने पर आरोपियों पर दबिश दी गई (murdered)

सीआईए-1 प्रभारी केवल सिंह की टीम ने 22 नवंबर को अंबाला छावनी बस स्टैंड के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए तथा अहम सुराग मिलने पर आरोपियों पर दबिश दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि पूछताछ के बाद इस हत्या के मामले में 4 अन्य नाबालिग लड़कों की भी संलिप्तता पाई गई है। इन नाबालिग लड़कों को जुनाईल कोर्ट में पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरमीत उर्फ पीतू का सोनू के साथ 14 नवंबर को भी रुपये लेने को लेकर झगड़ा हुआ था।

योजनाबद्ध तरीके से सोनू की हत्या कर दी गई

डीएसपी ने यह भी बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए अंबाला पुलिस ने विशेष कदम उठाए हैं। हाल ही में पुलिस ने अवतार सिंह निवासी हंडेसरा को 1 अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया। आरोपी का 2 दिन का रिमांड लिया गया। इस रिमांड के दौरान अनेक नए खुलासे हुए। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी पर अंबाला, पंचकूला तथा कुरूक्षेत्र जिले के अनेक थानों में लगभग 27 मुकदमे दर्ज हैं।

अंबाला में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए पुलिस

द्वारा 85708-85704 व्हाटसऐप नंबर जारी किया गया है।

  • इस व्हाटसऐप नंबर पर कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी गतिविधियों संबंधी जानकारी दे सकता है।
  • डीएसपी रामकुमार ने पत्रकारों को बताया
  • कि इस व्हाटसेएप नंबर पर जो भी व्यक्ति गैर कानूनी गतिविधियों की जानकारी देगा
  • वहां तुरंत पुलिस कार्रवाही करेगी।
  • यहां तक कि यदि आप देखते हैं कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल से पटाखे बजाते हुए जा रहा हो तो
  • आप उसकी फोटो खींच तुरंत व्हाटसऐप करें। हम ऐसें वाहन चालकों पर तुरंत कार्रवाही करेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।