जल्द सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से अहमदाबाद

High-speed rail corridor sachkahoon

गुरुग्राम से होकर गुजरेगा हाईस्पीड रेल कॉरिडोर

  • कॉरिडोर लगभग 48.08 किलोमीटर दूरी में बनेगा

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। दिल्ली-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का खाका यानी डीपीआर तैयार की जा रही है। यह कोरिडोर गुरुग्राम से होकर गुजरेगा। इस कोरिडोर को लेकर नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को गुरुग्राम में पर्यावरण और सामाजिक परामर्श बैठक आयोजित की। इस बैठक में आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने की और उनके साथ कारपोरेशन के एसडीओ अनिल शर्मा उपस्थित थे।

नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एसडीओ अनिल शर्मा ने बताया कि यह रेल कॉरिडोर दिल्ली के द्वारका स्थित सेक्टर-21 से शुरू होगा, जिसकी अलाइनमेंट गुुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ से प्रस्तावित है। गुरुग्राम से आगे यह गुरुग्राम-जयपुर रेल लाइन के साथ-साथ रेवाड़ी जाएगा। उसके बाद एनएच-48 के समानांतर जाते हुए अहमदाबाद पहुंचेगा।

दिल्ली से अहमदाबाद तक होंगे 14 स्टेशन

इस परियोजना के तहत दिल्ली से अहमदाबाद तक कुल 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें मानेसर भी एक है। इसकी लंबाई लगभग 886 किलोमीटर है। यह चार राज्यों नामत: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व गुजरात से होते हुए गुजरेगा। हरियाणा राज्य में इस परियोजना की कुल लंबाई 78.22 किलोमीटर होगी। बैठक में बताया कि जिला गुरुग्राम में यह हाईस्पीड रेल कॉरिडोर लगभग 48.08 किलोमीटर दूरी में बनेगा, जो जिले के 33 गांवों को प्रभावित करेगा।

हरियाणा के दो जिलों से गुजरेगा कॉरिडोर

हरियाणा में यह रेल दो जिलों गुरुग्राम व रेवाड़ी से होकर गुुजरेगी। यह हाईस्पीड रेल कॉरिडोर मेट्रो की तरह ऐलिवेटिड होगा। इस पर चलने वाली रेल की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि औसतन गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। परियोजना के शुरू होने से दिल्ली से अहमदाबाद तक का सफर मात्र 3 से 4 घंटे में तय किया जा सकेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।