देश के पहले गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंति मनाई

Sardar-Vallabhbhai-Patel-Ja

आयोजन। उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय

एकता की शपथ (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti)

  • कोराना योद्धाओं को किया सम्मानित

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। देश के पहले गृह मंत्री रहे लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों व लघु सचिवालय के कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान उपायुक्त ने कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उपायुक्त ने शपथ दिलाई कि हम राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को देश के प्रति समर्पित रखेंगे और देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व योगदान देंगे। इस दौरान उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि सरदार पटेल ने देश की साढ़े 500 से भी अधिक रियासतों को समाप्त करके देश को एकता के सूत्र में पिरौने का काम किया। हमें देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हम समाज व देश की उन्नति के लिए कार्य करें। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह सहित अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।