दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी, 24 हजार से अधिक नये मामले

Speed of corona infection increases in Delhi, more than 24 thousand new cases

नयी दिल्ली l राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी के बीच 24,149 नये मामले सामने आये वहीं 381 और मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली में संक्रमण और मौत के ताजा मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 72 हजार 065 हो गया तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 15,009 हो गयी। रिकवरी दर सोमवार के 35.02 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 32.72 फीसदी रही।

इस बीच 73,811 लोगों की कोरोना जांच की गयी वहीं 17,862 मरीज स्वस्थ हुए, जिसके साथ ही यहां कोरोना को मात देने वालों की संख्या नौ लाख, 58 हजार 792 हो गयी। दिल्ली में अभी 98,264 सक्रिय मामले हैं जिनमें 54,578 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। यहां निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 31,570 हो गयी है। दिल्ली सरकार ने पिछले 24 घंटों में 57,020 लोगों को कोरोना के टीके लगाये हैं। इनमें 35,582 लोगों को टीके की पहली और 21,438 को दूसरी खुराक दी गयी है। इसे मिलाकर राजधानी में अब तक 30 लाख 49 हजार 844 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।

बैंकॉक से 18 टैंकर, फ्रांस से 21 ऑक्सीजन टैंकर आज से आने शुरू हो जाएंगे

दिल्ली सरकार ने राजधानी में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 टैंकर और फ्रांस से 21 आॅक्सीजन के प्लांट आयात करने का निर्णय लिया है जो आज से आने शुरू हो जाएंगे। केजरीवाल ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं। इस पर हम रात-दिन लगे हुए हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कुछ अहम कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि यह देखने में आया है कि केंद्र सरकार ने जितनी ऑक्सीजन दिल्ली को अलॉट की है, हमें उसको भी प्राप्त करने में परेशानी इसलिए हो रही है, क्योंकि टैंकरों की बहुत कमी है। इस समय चारों तरफ टैंकरों की कमी है। आॅक्सीजन तो फिर भी इधर-उधर मिल जा रही है, लेकिन टैंकरों की बहुत कमी है। इसलिए दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 टैंकर आयात करने का निर्णय लिया है। यह टैंकर कल से आने चालू हो जाएंगे।

2.61 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए

देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.60 लाख से अधिक नये मामले सामने आए, लेकिन राहत की बात यह रही कि 2.61 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी, जबकि लगभग 3300 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,56,182 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक देश में 14 करोड़ 78 लाख 27 हजार 367 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,60,960 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गया। इस दौरान 2,61,162 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 48 लाख 17 हजार 371 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

देश में रिकवरी रेट घटकर 82.33 प्रतिशत

इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 29,78,709 हो गयी है। वहीं 3293 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2, 01, 187 हो गया है। देश में रिकवरी रेट घटकर 82.33 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.55 फीसदी हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.12 फीसदी रह गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।