बच्चे की जान बचाने आया ‘स्पाइडरमैन’, पूरा फ्रांस फिदा

Spider Man, SaveLife, Paris

सरकार कर रही देश की नागरिकता देने की तैयारी

पेरिस (एजेंसी)।

पेरिस में एक प्रवासी के रूप में रहने वाले पश्चिमी अफ्रकी देश माली के नागरिक ममोउदोउ गास्सामा को एक बच्चे की जान बचाने की पूरे फ्रांस में तारीफ हो रही है और राष्ट्रपति इमेनुएल मेक्रों ने कहा है कि उन्हें फ्रांस की नागरिकता दी जाएगी। दरअसल, गास्सामा ने पेरिस में एक बच्चे की जान बचाने
बच्चे की जान बचाने…
के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। और वह एक मिनट से भी कम समय में चार मंजिला इमारत पर बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के चढ़ते चले गए और बच्चे की जान बचा ली। इसके बाद से सोशल मीडिया पर गास्सामा का वीडियो वायरल हो गया है और पेरिस में उन्हें एक हीरो की तरह देखा जा रहा है।

राष्ट्रपति मेक्रों ने की तारीफ
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने रविवार को 22 साल के गास्सामा को उनके इस शानदार काम के लिए व्यक्तिगत स्तर पर धन्यवाद देने के लिए इलेसी पैलेस में बुलाया है। वहीं, पेरिस शहर की मेयर एन हिडाल्गो ने भी गास्सामा को फोन करके उनकी तारीफ की है। यही नहीं, एन हिडाल्गो ने गास्सामा को ‘स्पाइडर मैन’ की उपाधि भी दी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।