श्रीजलालआणा साहिब: नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 85 लोगों की जांच

Srijalalana-Sahib free medical camp sachkahoon

ओढां (सच कहूँ/राजू)। शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से सोमवार को गांव श्रीजलालआणा साहिब में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 85 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में डॉ. संदीप भादू ने उपस्थितजनों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना के अलावा अब ओमिक्रोन ने लोगों को भयग्रस्त कर रखा है। इसलिए लोग मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थांे का सेवन अधिक करें।

डॉ. भादू ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरु हो चुका है। ऐसे में खांसी-जुकाम व बुखार के केस अधिक सामने आ रहे हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई कोताही न बरतें। वहीं उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है तो वे अवश्य लगवाएं। वहीं नेचरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. विजय इन्सां ने भी उपस्थितजनों को जागरूक करते हुए कहा कि इस मौसम मेंं लोग तुलसी, अदरक, काली मिर्च व गिलोय आदि का सेवन अधिक करें ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े। इस अवसर पर पैरामेडिकल स्टाफ से प्रवीण कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रणधीर कुमार सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।