श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, प्रणीत बाहर

Srikanth in quarter finals Praneeth out

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सौरभ वर्मा ने भी अगले दौर में बनाई जगह

लखनऊ (एजेंसी)। तीसरी वरीयता प्राप्त और खिताब के प्रबल दावेदार भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन परुपल्ली कश्यप पर वीरवार को संघर्षपूर्ण जीत के साथ सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जबकि चौथी सीड बी साई प्रणीत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। श्रीकांत ने कश्यप को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 22-20, 21-16 से पराजित किया। विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर के श्रीकांत ने 23वें नंबर के कश्यप के खिलाफ अब अपना करियर रिकार्ड 2-2 कर लिया है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच तीन साल के लंबे अंतराल के बाद जाकर यह पहला मुकाबला है।

चौथी सीड प्रणीत का सफर दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया। प्रणीत को थाईलैंड के कुनलावुत विदितसार्न ने 33 मिनट में 21-11, 21-17 से हरा दिया। भारत के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सातवीं सीड कोरिया के सोन वान हो ने 41 मिनट में 21-14, 21-17 से हरा दिया। गैर वरीय सौरभ वर्मा ने हमवतन आलाप मिश्रा को मात्र 28 मिनट में 21-11, 21-18 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि अजय जयराम चीन के झाओ जुन पेंग से पराजित हो गए। जुन ने जयराम को 56 मिनट में 21-18, 14-21, 30-28 से हराया। महिलाओं में रितुपर्णा दास ने तन्वी लाड को 28 मिनट में 21-16, 21-13 से पराजित कर अंतिम आठ में स्थान बनाया। पुरुषों में सिरिल वर्मा दूसरे दौर में पराजित हो गए। महिला युगल में सिमरन सिंह ही और रितिका ठाकर ने हमवतन रिया मुखर्जी और अनुरा प्रभुदेसाई को 21-12, 21-15 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।

  • आठवीं सीड अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी के खिलाफ पहले गेम में 0-2 से पीछे रहते हुए मैच छोड़ दिया।
  • मनीषा के और रुतुपर्णा पांडा को भी पराजय का मुंह देखना पड़ा।
  • कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख ने हमवतन शेषाद्री सान्याल और लावण्या शर्मा को 21-13, 21-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।
  • क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का मुकाबला सोन वान हो से होगा जबकि सौरभ वर्मा के सामने विदितसार्न की चुनौती होगी।
  • रुतुपर्णा का मुकाबला हमवतन श्रुति मुंदादा से होगा जिन्होंने बेल्जियम की लियान तान को 34 मिनट में 21-18, 21-14 से हराया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।