खाटूश्याम में भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत, दर्शन के लिए रात से लाइन में लगे थे लोग, गेट खुला मची अफरा तफरी

Khatu Shyam Temple

सीकर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी के मासिक मेले में आज सुबह भगदड़ मच जाने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार घायल महिलाओं को उपचार के लिए जयपुर भेजा गया जबकि कुछ घायल श्रद्धालुओं को खाटूश्याम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना सुबह करीब सवा पांच बजे की है। आज एकादशी का पर्व होने से खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले दो दिन से जमा है। सुबह जब मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए गेट खोला तो भगदड़ मच गई और तीन महिलाएं उसके नीचे दब जाने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। श्रद्धालुओं के परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेने लगे।

मोदी ने सीकर में खाटू श्याम हादसे पर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में सोमवार सुबह मची भगदड़ में लोगों की मौत की घटनापर दुख जताया है। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत की घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। सीकर जिले में खाटू श्यामजी के मासिक मेले में आज सुबह करीब सवा पांच बजे भगदड़ मच जाने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। एकादशी का पर्व होने से खाटू श्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले दो दिन से जमा है। हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।