‘कोच ड्रामे’ के बाद भारत का मिशन श्रीलंका शुरु

Practice, Match, Cricket, Sports, Coach Selection Drama, Sri Lanka, India

अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच आज

कोलंबो (एजेंसी)। ‘कोच चयन ड्रामे’ के बाद श्रीलंका पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्टों की सीरीज से पूर्व अपनी तैयारियों के लिए शुक्रवार से अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने उतरेगी जहां चोट के बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल और रोहित शर्मा पर निगाहें रहेंगी।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्टों की सीरीज का पहला मैच गाले में 26 जुलाई से शुरु होना है। सितंबर तक चलने वाले इस लंबे दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होने जा रही है जहां विराट कोहली की टीम अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेकरार है।

श्रीलंका दौरे के लिए तैयार रोहित

यह दौरा नवनियुक्त कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट के लिए भी अहम होगा जिनपर अच्छे परिणाम का दबाव रहेगा। टीम इंडिया और श्रीलंकाई अध्यक्ष एकादश सीरीज से पूर्व तैयारियों के लिए अपने दो दिवसीय अभ्यास मैच में अपनी गलतियां सुधारने पर ध्यान देंगे तो भारतीय प्रबंधन के लिए फिट होकर वापसी कर रहे राहुल और टेस्ट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे रोहित का प्रदर्शन सबसे अहम होगा।

रोहित का प्रदर्शन सबसे अहम होगा

  • रोहित इंग्लैंड, बंगलादेश और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में चोट के कारण नहीं खेले थे।
  • रोहित ने सर्जरी के बाद अपने खेल में काफी सुधार दिखाया है।
  • आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाया था।
  • चैंपियंस ट्राफी में भी उन्होंने काफी रन बनाए थे।
  • चोट के बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल और रोहित शर्मा पर होगी सभी निगाहें
  • तीन टेस्टों की सीरीज का पहला मैच गाले में 26 जुलाई से शुरु

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।