कर्जमाफी के मुद्दे पर विपक्ष का सदन से बहिर्गमन

Farmers loans

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने आज किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर सदन से बहिर्गमन किया। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना सदन में प्रश्नकाल में विधायक हमीर सिंह भायल के मूल प्रश्न का जवाब दे रहे थे कि राज्य सरकार किसानों के ऋण माफ करने के लिए कटिबद्ध है और पात्रता निर्धारित होते ही शीघ्र ऋण माफी के प्रमाण पत्र जारी कर दिए जायेंगे, लेकिन विपक्ष के सदस्य इससे संतुष्ट नहीं हुए और किसानों के ऋण (Farmers loans) माफ करने की तारीख बताने की मांग करने लगे और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित कई सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे।

सदस्यों ने करीब पांच मिनट तक कर्ज माफी धोखा हैं, दस दिन का क्या हुआ, तारीख दो, तारीख दो के नारे लगाकर सदन में शोर शराबा किया। बाद में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों की कर्जमाफी की नहीं लगती, इसलिये वे इस मुद्दे को लेकर सदन से बहिर्गमन कर रहे हैं। शोर शराबे के बीच ही स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सदस्यों के प्रश्न के जवाब भी दिये।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।