डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह हत्याकांड पर पत्नी का आया बड़ा बयान

Pardeep Singh Kotkapura Murder Case

हमारी शादी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पावन हजूरी में करवाई गई थी: पत्नी

  • शरारती तत्वों ने मेरे पति की हत्या कर पंजाब का माहौल खराब करने की रची बड़ी साजिश
  • बचपन से है श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में हमारी आस्था: पत्नी

कोटकपुरा (सच कहूँ न्यूज)। कोटकपुरा में डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह की हत्या पंजाब के राजनीतिको की डेरा श्रद्धालुओं के प्रति रंजिश व भड़काऊ बयानबाजी का ही नतीजा है। इन राजनीतिको की बयानबाजी का फायदा लेते हुए असामाजिक तत्व निर्दोष डेरा श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे हैं। पंजाब के राजनीतिक नेता अपनी कुर्सी के लिए राज्य में अमन-शांति व भाईचारे को भी दाव पर लगाने से परहेज नहीं कर रहे हैं। राजनीतिक नेताओं ने अपनी नाकामी का ठीकरा डेरा श्रद्धालुओं के ऊपर फोड़ते हुए डेरा श्रद्धालुओं के खिलाफ ऐसे बयान दिए, जिससे पंजाब की सियासी फिजा में नफरत का जहर घुल गया। हैरानी की बात यह है कि इस तरह के राजनीतिक नेता डेरा श्रद्धालु के कत्ल के बाद भी भड़काऊ बयान बाजी कर रहे हैं।

प्रदीप सिंह की सिख धर्म में अपार श्रद्धा थी

हैरानी इस बात की है कि जिन डेरा श्रद्धालु के खिलाफ बेअदबी का एक भी सबूत नहीं है, उनको झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। वहीं डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह की पत्नी सिमरन इन्सां ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी शादी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पावन हजूरी में करवाई गई थी हम सदैव सभी धर्मो का सत्कार करते हैं। हमारे पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा हमें मानवता की सेवा करना व सभी धर्मों की इज्जत करने का पाठ पढ़ाया है। मेरे पति हत्या करके शरारती तत्वों ने पंजाब का माहौल खराब करने की गंदी साजिश रची है।

आइये जानें, मृतक के परिवारजनों ने क्या कहा….

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।