स्वच्छ पर्यावरण में प्रकृति के संग रहकर जीत पाएंगे कोरोना से जंग: गहलोत

Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कहा है कि देश को स्वच्छ एवं हरा रखने के लिए सबकी भागीदारी जरुरी है और कम से कम एक पेड़ लगाकर उसका पोषण करने का संकल्प लेना चाहिए जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से जंग हम तभी जीत पाएंगे, जब हम स्वच्छ पर्यावरण में प्रकृति के संग रहेंगे। इस अवसर पर मिश्र ने कहा कि अपने देश को स्वच्छ और हरा रखने के लिए हमारी भागीदारी अति आवश्यक है। विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकारी निदेर्शों का पालन करते हुए अथवा लॉकडाउन के पश्चात कम से कम एक पेड़ लगाने और उसका पोषण करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को ना कहें।

मानव जाति ने पर्यावरण को बहुत हानि पहुँचाई

गहलोत ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण प्रत्येक प्राणी के जीवन के लिए आवश्यक है। यह बात सदियों से हमारे पूर्वज मानते और अपनाते रहे हैं। परन्तु समय के साथ विकास की महत्त्वाकांक्षा में मानव जाति ने पर्यावरण को बहुत हानि पहुँचाई। जिसका आभास हमें कोरोना महामारी के दौरान हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छ पर्यावरण को पुन: स्थापित करना होगा। कोरोना से जंग हम तभी जीत पाएंगे जब हम स्वच्छ पर्यावरण में प्रकृति के संग रहेंगे।

पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाए

इस मौके भारतीय जनता पार्टी के सतीश पूनियां ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें प्रकृति के संरक्षण, पोषण एवं पुनरुद्धार के लिए निरंतर कार्य करते हुए प्राकृतिक संसाधनों के अनावश्यक दोहन को रोकने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लेना चाहिए। डा पूनियां ने आज ‘सेवा ही संगठन’ की उदात्त भावना एवं अग्रवाल समाज की सहभागिता से पौधरोपण किया और कहा कि हम सब मिलकर अपने मानवीय कर्तव्यों के बोध से पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाएं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।