विधायक प्रमोद विज की गाड़ी से आगजनी के बाद उठाए कदम

MLA Pramod Vij

एमएलए हॉस्टल में शराब का सेवन किया तो भविष्य में नहीं मिलेगा कमरा

  • सुरक्षा को लेकर विस अध्यक्ष सख्त, परिसर में आने वाले प्रत्येक वाहन की होगी चेकिंग

  • हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस के अफसरों के साथ की बैठक

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। पानीपत शहरी हलके से विधायक प्रमोद विज की गाड़ी से हरियाणा एमएलए हॉस्टल परिसर में आगजनी पर विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लिया है। एमएलए हॉस्टल में आने वाले विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस अध्यक्ष ने सोमवार को हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं के रोकने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमएलए हॉस्टल के दोनों रास्तों से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन का ब्योरा रखा जाए। इसके लिए दोनों रास्तों पर चंडीगढ़ पुलिस का स्टाफ तैनात किया जाएगा। एमएलए हॉस्टल में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए यहां मैटल डिडेक्टर भी स्थापित होगा।

सभी विधायकों को लिखा पत्र

परिसर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधान सभा अध्यक्ष की ओर से सभी विधायकों को पत्र भी लिखा जा रहा है। पत्र में विधायकों से अपील की जा रही है कि वे अपने स्टाफ का विशेष ध्यान रखे और कोई भी ऐसा कार्य न होने दें, जिससे अन्य आगंतुकों को परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि विधायकों का स्टाफ व उनके माध्यम से यहां आने वाले सभी लोगों को एमएलए हॉस्टल के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्टाफ या अन्य व्यक्ति ने एमएलए हॉस्टल परिसर में शराब इत्यादि का सेवन किया तो उसे भविष्य में यहां कमरा नहीं दिया जाएगा।

हाई डेंसिटी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

एमएलए हॉस्टल के दोनों रास्तों पर हाई डेंसिटी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि एमएलए हॉस्टल और साथ लगते फ्लैट्स में विधायकों को नियमित रूप से आना-जाना होता है। इसलिए उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जब एयरपोर्ट जैसी जगहों पर प्रत्येक नागरिक की चेकिंग की जा सकती है तो एमएलए हॉस्टल परिसर में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि विधायक प्रमोद विज की गाड़ी से आगजनी की घटना निंदनीय है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। विधान सभा अध्यक्ष ने अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाना जरूरी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।