एक नजर शेयर बाजार, तेजी बरकरार

Stock Market
शेयर बाजार में तेजी बरकरार : सांकेतिक फोटो

मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, दूरसंचार, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और पावर समेत 13 समूहों में हुई लिवाली के बावजूद आज शेयर बाजार (Share Market) में मामूली बढ़त रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 18.11 अंक बढ़कर 61,981.79 अंक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33.60 अंक चढ़कर 18,348 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.43 प्रतिशत की तेजी लेकर 26,454.28 अंक और स्मॉलकैप 0.11 बढ़कर 29,903.15 अंक पर रहा।

यह भी पढ़ें:– मंडप छोड़ भागा दूल्हा, दुल्हन ने धर दबोचा

एफटीएसइ में 0.16 प्रतिशत की बढ़त रही | Share Market

इस दौरान बीएसई में कुल 3624 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1775 में लिवाली 1733 में बिकवाली हुई वहीं 116 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 27 कंपनियां हरे जबकि शेष 23 लाल निशान पर रही। बीएसई के 13 समूहों को लिवाली का समर्थन रहा।

इस दौरान कमोडिटीज 0.91, सीडी 0.37, ऊर्जा 0.66, एफएमसीजी 0.27, वित्तीय सेवाएं 0.17, हेल्थकेयर 0.33, दूरसंचार 0.56, यूटिलिटीज 1.37, आॅटो 0.64, बैंकिंग 0.05, धातु 0.57, तेल एवं गैस 0.92 और पावर समूह के शेयरों में 1.18 प्रतिशत की तेजी रही। विश्व बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.18, जापान का निक्केई 0.42, हांगकांग का हैंगसैंग 1.25, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.41 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.52 प्रतिशत लुढ़का गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसइ (FTSE) में 0.16 प्रतिशत की बढ़त रही।