खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स खुलते ही 300 अंक से अधिक लुढ़का

Stock Market
सेंसेक्स निफ्टी फिसले

मुंबई (एजेंसी)। घरेलू शेयर बाजारों में आज शुरूआती कारोबार में भारी गिरावट रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लुढ़क गया। पिछले कारोबारी दिवस पर करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,568.94 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 60.70 अंक की गिरावट के साथ 52,508.24 अंक पर खुला और कुछ ही मिनटों में करीब 340 अंक लुढ़कता हुआ 52,228.01 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय यह 225.77 अंक की गिरावट के साथ 52,343.17 अंक पर था।

बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा। मझौली और छोटी कंपनियों में फिलहाल लिवाली हो रही है। निफ्टी 39.65 अंक की गिरावट में 15,688.25 अंक पर खुला और देखते ही देखते करीब 95 अंक टूटकर 15,632.75 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय यह 15,652.50 अंक पर था।

कल भी शिखर से फिसला था शेयर बाजार

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले फेरबदल के बाद घरेलू शेयर बाजारों में कल भी गिरावट रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से करीब एक प्रतिशत फिसलकर 53 हजार अंक से नीचे आ गया। सेंसेक्स 485.82 अंक यानी 0.92 प्रतिशत टूटकर 52,568.94 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 151.75 अंक यानी 0.96 फीसदी लुढ़ककर कारोबार की समाप्ति पर 15,727.90 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 22,674.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.09 प्रतिशत गिरकर 25,775.12 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों के कारण घरेलू बाजार भी प्रभावित

विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों ने भी घरेलू बाजार में निवेश धारणा को प्रभावित किया। धातु, बैंकिंग, वित्त, आॅटो, स्वास्थ्य, ऊर्जा और तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों में ज्यादा गिरावट रही। बिजली और यूटिलिटीज को छोड़कर अन्य सभी समूहों के सूचकांकों में नरमी रही।

हांगकांग का हैंगसेंग 2.89 प्रतिशत टूटे

विदेशों में लगभग सभी प्रमुख बाजारों के शेयर टूट गये। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 2.89 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.99 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.88 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.79 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरूआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.82 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 1.59 फीसदी कमजोर हुआ।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।