जैसलमेर जिले में तूफान और ओलावृष्टि

Storms and Hail

जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले में सोमवार देर रात फिर तूफान आया तथा तनोट क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सीमावर्ती रामगढ़ क्षेत्र में फिर तेज आंधी का कहर देखेने को मिला। तूफान से पूरे क्षेत्र में बिजली गुल होने की जानकारी मिली है। इससे जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में सोमवार देर रात जोरदार ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश हुई।

सीमा पर ओलावृष्टि एवं तूफानी वर्षा का दौर करीब आधे घण्टे तक जारी रहा है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवान बुलंद हौंसले के साथ देश की सीमाओं की रक्षा में मुस्तैदी से तैनात रहे। उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात भी जिले में भयानक तूफान आने से सैंकड़ों पेड़ एवं बिजली के खंभे गिर गए। कच्चे मकानों की छत्ते उड़ गई वहीं खेत में कटी फसल उड़ जाने से किसानों को भी भारी नुकसान हुआ।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।