सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार यूपी के गैंग से जुड़े, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Sidhu Moosewala Murder Sachkahoon
Sidhu Moosewala Murder सिद्धू मूसे वाला की ऐसी रोशनाई, मौत के बाद भी करोड़ों में कमाई

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच अब एनआईए शुरू कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को एनआईए ने यूपी के नदीम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूछताछ में लॉरेंस ने खुलासा किया था कि मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार कुर्बान इरफान गैंग से खरीदे गए थे। रिपोर्ट के अनुसार जांच एजेंसी को पता चला है कि मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार एके 47 यूपी के बुलंदशहर से खरीदी गई थी।

क्या है मामला

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेवारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। पंजाब पुलिस लगातार लॉरेंस गैंग से पूछताछ कर रही है। मूसेवाला हत्याकांड में छापेमारी का दौर जारी है।

कौन थे सिद्धू मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला का जन्म 17 जून 1993 में मनसा जिले के मूस गांव में हुआ था। मूसेवाला के पिता भोला सिंह पूर्व सेनाधिकारी हैं। वहीं, उनकी मां चरन कौर गांव की सरपंच हैं। सिद्धू मूसेवाला ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वह कुछ वक्त कनाडा भी चले गए थे। वहीं, पंजाबी सिंगर का विवादों से भी नाता रहा है। साल 2019 में ‘जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वारगी’ पर काफी विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।