दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रोडवेज बस व कार में जोरदार भिड़ंत

कार सवार 5 युवकों की मौत, 11 बस यात्री घायल

  • अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड पहुंची कार, रोडवेज से जा भिड़ी
  • भीषण हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे दो युवकों की हुई गर्दन धड़ से अलग

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। रेवाड़ी जिले में पड़ने वाले दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बुधवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की जान चली गई। साल्हावास कट पर हरियाणा रोडवेज की बस ने ब्रेजा कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मरने वाले पांचों युवक ब्रेज कार में सवार थे। जबकि हरियाणा रोडवेज की बस में सवार 11 यात्रियों को चोटें आई है। हादसा इतना भीषण था कि कार में अगली सीट पर बैठे 2 युवक की गर्दन ही धड़ से अलग होकर सड़क पर आ गिरी। प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार ने बताया कि ब्रेजा कार दोपहर करीब अढ़ाई बजे दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी। वहीं सोनीपत डिपो की रोडवेज बस जयपुर से दिल्ली की तरफ आ रही थी।

यह भी पढ़ें:– पांच लाख के इनामी बदमाश की सम्पति होगी कुर्क

साल्हावास कट पर पहुंचते ही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में महेश (23), सचिन (25), सोनू (24), कपिल (20), नितेश (21) शामिल है। ये सभी रेवाड़ी के ही गांव लाधूवास के रहने वाले हंै। जानकारी के अनुसार कार दिल्ली की तरफ से आते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड चली गई जहां जयपुर की तरफ आ गई, बस के साथ कार की भिडंत हो गई।

हादसे के बाद मच गई चीख पुकार

हादसे के वक्त हरियाणा रोडवेज की बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। टक्कर लगने के बाद बस का भी अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त जोरदार धमाका हुआ। उसके बाद हाइवे पर चीख-पुकार मच गई। राहगिरों ने बस में सवार घायल यात्रियों को बाहर निकाला। साथ ही इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलैंस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले पांचों युवकों के शव नागरिक अस्पताल भेज दिए गए है।

ये लोग हुए घायल

गौरव अलवर, सुमन गांव पचेड़ी, लक्ष्मी झज्जर, सरोज महेन्द्रगढ़, राजेन्द्र सीकर, सोमदत्त झाबुआ रेवाड़ी, रामचन्द्र दिल्ली, मनीष दिल्ली, हज्जनलाल दिल्ली, रामेश्नर सीकर गंभीर रूप से घायल हुए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।