पंचकूला में 11 को ‘गन्ना होली’ दहन

Abohar News
सांकेतिक फोटो

 गन्ना मूल्य निर्धारण को लेकर प्रदेश के किसान सरकार से नाराज (protest)

सच कहूँ/अश्वनी चावला चंड़ीगढ़। गन्ना मूल्य निर्धारण को लेकर सरकार से नराज चल रहे (protest) प्रदेश के किसान 11 दिसंबर को पंचकूला के 21-सेक्टर स्थित कृषि विभाग कार्यालय पर ‘गन्ना होली’ दहन करेंगे। इससे पूर्व माजरी चौक से सरकार के खिलाफ पैदल रोष मार्च शुरू किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने बताया कि प्रदेशभर की सभी शुगर मिले करीब 2 सप्ताह से चली हुई है। लेकिन प्रदेश की किसान विरोधी गठबंधन सरकार 2019-20 के चालू पिराई सीजन के लिए गन्ना मूल्य निर्धारण के मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है। प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार से गन्ने का मूल्य 340 से मात्र 400 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की है।

  •  इससे पूर्व गत 8 नवंबर को कृषि विभाग के एसीएस अजीत बाला जोशी को पंचकूला स्थित
  • उनके कार्यालय में भी भाकियू द्वारा ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
  •  सरकार व कृषि विभाग की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया।
  • रतनमान ने कहा कि सरकार की चुप्पी को तोड़ने के लिए ही 11 दिसंबर को प्रदेशभर के किसान पंचकूला में एक जुट होंगे।
  • गन्ने का मूल्य 340 से मात्र 400 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।