नाकों पर जाकर खुद की चेकिंग, दो चोरीशुदा मोटरसाइकिल किए बरामद

एसपी का सिंघम अंदाज, पूरी पुलिस फोर्स के साथ खुद उतरीं मैदान में

  • आमजन व दुकानदारों से सुरक्षा और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर बात कर सुनी शिकायतें
  • जिले के नाकों पर जाकर की चेकिंग व संदिग्ध लोगों से की पूछताछ

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। सोमवार का दिन हांसी शहर की जनता के लिए काफी सुखद अनुभव वाला रहा। पुलिस अधीक्षक हांसी एसपी नीतिका गहलोत ने सिंघम अंदाज में पूरे शहर में शहर भर में स्पेशल अभियान चलाया और मुख्य बाजारों में से पैदल मार्च निकाला। इस दौरान एसपी ने आम जनता और दुकानदारों से सुरक्षा और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर बात करके शिकायतें सुनी।

यह भी पढ़ें:– बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे सख्त, 402 व्यक्तियों से वसूले 1,30,000/- रुपए

जिला भर में की गई सीलिंग प्लान के दौरान हांसी पुलिस को एक बड़ी सफललता मिली है। पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज हिसार श्रीकांत जाधव के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए सोमवार को पूरे जिला हांसी ने पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत ने खुद जिले के नाकों पर जाकर चेकिंग की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन के बीच में पुलिस की मौजूदगी इस प्रकार की नाकाबंदी पुलिस द्वारा आमजन में सुरक्षा की भावना को बढ़ाती है। आम जनता पुलिस को सड़कों पर देखकर खुद को सुरक्षित महसूस करती है। सीलिंग प्लान के मुताबिक नाकाबंदी के दौरान हांसी पुलिस ने चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। लगभग आठ सौ दो पहिया वाहनों को चैक किया हैं। एक बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।