ब्राजील में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की आपूर्ति जुलाई में

Sputnik Vaccine

मॉस्को (एजेंसी)। ब्राजील में रूस की कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन स्पूतनिक वी की आपूर्ति आगामी जुलाई में होगी। रूसी प्रत्यक्ष निवेश फंड (आरडीआईएफ) प्रमुख किरिल दमित्रीव ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘स्पूतनिक वी जुलाई में ब्राजील पहुंचेगी।’ ब्राजीलियाई स्वास्थ्य नियामक एजेंसी अनविसा की कॉलेजिएट कौंसिल ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के आयात और आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। स्पूतनिक की वेबसाइट की पोस्ट के मुताबिक ब्राजील विश्व का 67वां देश है , जहां स्पूतनिक वी के इस्तेमाल को मंजूरी दी गयी है। स्पूतनिक वी सरकारी नियामकों द्वारा जारी किए गए अनुमोदनों की संख्या के मामले में वैश्विक स्तर पर कोविड-19 टीकों में दूसरे स्थान पर है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।