ब्रास की सुनहरी नक्कासी से बने सोफा सेट से दें घर को शाही अंदाज

Surajkund, Fair

मेले में पहली बार आया साढे सात लाख रुपये का फर्नीचर

सच कहूँ/राजिन्द्र दहिया

फरीदाबाद। अगर आप शाही शौक रखते हैं और अपने घर को शाही अंदाज में सजाना चाहते हैं तो 33वें सूरजकुंड अंतरराष्टÑीय हस्तशिल्प मेले के डी ब्लॉक स्थित श्रीमती शिवाली के स्टॉल का दौरा अवश्य करें। यहां आपको असली टीक लकड़ी से बने फर्नीचर व अन्य घरेलू साज सज्जा का सामान मिल सकता है। लेकिन इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती है क्योंकि यहां आपको विशेष नक्कासी किए हुए मेले की सबसे महंगे साज सज्जा के सामान उपलब्ध होंगे। स्टॉल संचालिका श्रीमती शिवाली ने बताया कि यह सामान केवल बड़ी प्रदर्शनियों के दौरान ही बिक्री के लिए लाया जाता है और इसकी विशेषता है कि यह साल दर साल चलने के साथ-साथ इसमें दीमक या घुन नहीं लगता। इस सामान की विदेशों में अत्यधिक मांग है। यह सामान अमेरिका, इंग्लैंड, कैनेडा, दक्षिण अफ्रीका समेत अनेक देशों में मांग के हिसाब से भेजा जाता है।

करीब साढ़े सात लाख रुपये है कीमत

स्टॉल संचालिका श्रीमती शिवाली ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां सेवन सीटर सोफा सेट, आरामदायक झूला, डायनिंग टेबल, ड्राइंग रूम के कोनों की सजावट के लिए दो कॉर्नर और एक सेंटर टेबल उपलब्ध है जो ब्रास की सुनहरी नक्कासी से सुसज्जित होने के साथ-साथ असली टीक की लकड़ी से निर्मित है जिसे कर्नाटके के मैसूर से विशेष तौर पर मेले में प्रथम बार मंगवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस विशेष सामान की कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये हैं।

हस्तशिल्प मेला के समापन आज, शिक्षा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

सूरजकुंड मेला के नोडल अधिकारी राजेश जून ने बताया कि पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा बाद दोपहर दो बजे मेला परिसर में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्री का थीम राज्य महाराष्टÑ पार्टनर देश थाइलैंड, सूरजकुंड मेला अथॉरिटी द्वारा उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के समापन अवसर पर विभिन्न देशों एवं अनेक राज्यों के कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।