मेडिकल रिसर्च हेतु सुरजीत कौर इन्सां की देह दान

Surjit Kaur's, Body, Donated, Medical, Research

बराड़ा(सच कहूँ न्यूज)।

बराड़ा ब्लॉक के 75 वर्षीय सुरजीत कौर इन्सां पत्नी कश्मीरी लाल इन्सां निवासी लक्कडमंडी कॉलोनी बुधवार को अपनी जीवन रूपी यात्रा पूरी कर मालिक के चरणों में जा विराजी। इस दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए उनके पार्थिव शरीर को परिजनों द्वारा मुलाना स्थित एमएम मेडिकल कॉलेज में रिसर्च हेतू दान किया गया।

सुरजीत कौर इन्सां के पुत्र ने बताया कि उनकी माता डेरा सच्चा सौदा की अनुयायी थी। उन्होंने बताया कि उनकी माता ने पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए जीते जी मरणोंपरांत देहदान का फार्म भरकर संकल्प लिया हुआ था।

इस दौरान उनकी पार्थिव देह को डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक सम्मान मुहिम के तहत पुत्रियों सुनीता इन्सां, संतोष रानी, आशा इन्सां ने कंधा दिया। इस अवसर पर अनिल कुमार, जीत लाल इन्सां, विक्की नागपाल, रजत व रवि, संजीव इन्सां, रमेश इन्सां, नरेश इन्सां, विपिन इन्सां, रामनाथ इन्सां, जसपाल इन्सां, संदीप इन्सां व बलकार इन्सां सहित बड़ी संख्या में डेरा अनुयायी मौजूद रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।