केरल बाढ़ में फंसा है तैराक साजन प्रकाश का परिवार

Kerela Disaster, Jakarta, Asia, Games, 2018, Sports

केरल में कई दिनों से जारी है बाढ का प्रकोप|Kerala floods disaster

जकार्ता (एजेंसी)।

इंडोनेशिया में 18वें एशियाई खेलों की तैराकी (Kerala floods disaster) प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे तैराक साजन प्रकाश का परिवार इन दिनों केरल में आई भयानक बाढ़ से पीड़ित है, हालांकि व्यक्तिगत चिंताओं के बावजूद वह राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को निभाने में जुटे हैं। 24 वर्षीय साजन के परिवार के पांच सदस्य बाढ़ में लापता हो गए थे। बाढ़ के कारण प्रकाश का घर भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है। इसके बावजूद साजन ने एशियाई खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में रविवार को शानदार प्रदर्शन किया और पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए। प्रकाश पदक की दौड़ में पांचवें स्थान पर रहे। प्रकाश की प्रार्थनाएं काम आईं और उनके एक संबंधी ने फोन कर परिवार के सुरक्षित होने की सूचना दी। गौरतलब है कि केरल में आई भयंकर बाढ़ के कारण 350 से अधिक लोग मारे गए हैं।

मुझे परिवार के सुरक्षित होने की सूचना दी| Kerela floods Disaster

भारतीय तैराक ने कहा, “मैं अपने परिवार के बारे में सोचकर ठीक से सो नहीं पा रहा था। मेरा उनसे कोई संपर्क नहीं था। इसलिए मैं चिंतित था। लेकिन मेरी चाचा ने मुझे परिवार के सुरक्षित होने की सूचना दी।” बुधवार को 100 मीटर बटरफ्लाई हीट में शीर्ष पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने कहा, “ मैं जब जकार्ता पहुंचा तब जानता था कि केरल में भारी बारिश हो रही है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि स्थिति इतनी भयंकर हो जायेगी।” प्रकाश ने फाइनल में एक मिनट 57.75 सेकेंड का समय लेकर 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया था। उन्होंने क्वालिफिकेशन के 1 मिनट 58.12 सेकेंड के अपने समय में सुधार किया लेकिन यह उन्हें पदक दिलाने के लिए काफी नहीं था। जापान ने इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत तथा चीन ने कांस्य पदक जीता था। प्रकाश ने वर्ष 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था।

Kerela Disaster, Jakarta, Asia, Games, 2018, Sports

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।