टी20 विश्व कप: पाकिस्तान के जख्म पर जिम्बाब्वे ने ‘मिस्टर बीन’ वाला नमक रगड़ा

T20 World Cup

पर्थ (एजेंसी)। जिÞम्बाब्वे ने सिकंदर रजा (25/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन (T20 World Cup) की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को एक रन से मात दी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को लेकर अलग-अलग बयान बाजी चल रही है। वहीं जिम्बाबे के राष्ट्रपति ने जिम्बाब्वे की टीम ने क्या जीत हासिल की है। टीम को शुभकामनाये। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।

सूर्य और कोहली के धमाल के आगे सब हुए फेल

जिम्बाब्बे के राष्ट्रपति के ट्वीट के रिप्लाई में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं है। लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है। पाकिस्तानियों में वापसी करने की एक अजीब आदत है। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को बधाई। आपकी टीम ने वास्तव में अच्छा खेला।

https://twitter.com/CMShehbaz/status/1585709130949328897?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1585709130949328897%7Ctwgr%5Ecb125f0be6f60a38c319a330f8152c36e07e4564%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.rastradhwani.com%2Fzimbabwes-president-also-sprinkled-salt-on-the-defeat-of-the-pakistani-team-said-next-time-send-the-real-mr-bean%2F

जानें, कैसे जीता जिम्बाब्वे ने मैच | T20 World Cup

जिÞम्बाब्वे ने सुपर-12 के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाये, जबकि पाकिस्तान इसके जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर (24/4) और शादाब खान (23/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिÞम्बाब्वे को छोटे स्कोर पर रोक दिया था, हालांकि बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया। पाकिस्तान के लिये शान मसूद ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाये लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। बर आजम की टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और मोहम्मद नवाज विकेट पर मौजूद थे। नवाज ने पहली गेंद पर तीन रन लिये लेकिन जब पाकिस्तान को दो गेंदों में तीन रन चाहिये थे, तब नवाज आउट हो गये। शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच को टाई करवाना चाहा लेकिन रेजिस चकाब्वा ने उन्हें रनआउट कर दिया और जिÞम्बाब्वे ने यह मैच मात्र एक रन से जीत लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।